Home   »   SSC CPO परीक्षा तिथि 2024   »   SSC CPO परीक्षा तिथि 2024

पेपर 1 के लिए SSC CPO परीक्षा तिथि 2024 जारी, चेक करें परीक्षा शेड्यूल

SSC CPO Exam Date 2024 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CPO भर्ती 2024 के माध्यम से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 4187 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती शुरू कर दी है।  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CPO पेपर 1 परीक्षा तिथि 2024 ssc.nic.in पर जारी कर दी है। SSC CPO 2024 परीक्षा 9वीं, 10वीं और 13 मई 2024 को निर्धारित की गई है। यह CPO परीक्षा CAPF में उप-निरीक्षक (GD) पदों और दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरेंगे, उन्हें परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा।

SSC CPO परीक्षा तिथि 2024: ओवरव्यू

SSC ने SI और ASI के पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर टियर 1 परीक्षा के लिए SSC CPO परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा की है। SSC CPO परीक्षा तिथि 2024 के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई सारांश तालिका देखें।

SSC CPO Exam Date 2024: Overview
Board Staff Selection Commission
Posts Sub Inspector (Executive) in Delhi Police and Sub Inspector (General Duty) in CAPFs
Vacancies 4187
Category Exam Date
SSC CPO Paper 1 Exam Date 2023 9th,10th and 13th May 2024
Selection Process
  • Paper-1
  • PET/PST
  • Paper-2
  • Medical Examination
Official Website ssc.nic.in

SSC CPO परीक्षा तिथि

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत भर में सरकारी विभागों और मंत्रालयों में 4187 रिक्तियों को भरने के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। SSC CPO 2024 में अपने सपनों की नौकरी की ओर यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए SSC CPO परीक्षा तिथि को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। एसएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में उप-निरीक्षक (SI) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक उप-निरीक्षक (ASI), साथ ही दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (SI) के पद के लिए अधिक संख्या में रिक्तियों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सालाना SSC CPO परीक्षा आयोजित करता है। SSC CPO टियर 1 परीक्षा 2024 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 9वीं, 10वीं और 13 मई 2024 को निर्धारित है।

SSC CPO चयन प्रक्रिया 2024

SSC CPO 2024 चयन प्रक्रिया में चार चरण: पेपर 1, PST/PET, पेपर 2 और मेडिकल परीक्षा होते हैं। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया समाचार के बारे में अपडेट रहना चाहिए और दिल्ली पुलिस विभाग में अपनी वांछित नौकरी प्राप्त करने के लिए कड़ी तैयारी करनी चाहिए। चरण-वार SSC CPO चयन प्रक्रिया 2024 नीचे उल्लिखित है:

  1. पेपर 1 लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET)/शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  3. पेपर 2 लिखित परीक्षा
  4. मेडिकल जांच

SSC CPO 2024 पेपर 1 परीक्षा पैटर्न

  • इस पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • पेपर I के भाग A, B और C में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
Subject Number of Questions Maximum Marks Duration/ Time Allowed
Part A General Intelligence and Reasoning 50 50 Two Hours
 

Part B

General Knowledge and General Awareness 50 50
Part C Quantitative Aptitude 50 50
Part D English Comprehension 50 50

pdpCourseImg

Sharing is caring!

FAQs

क्या SSC CPO 2024 टियर 1 परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है?

हाँ, SSC CPO परीक्षा तिथि 2024 जारी कर दी गई है, परीक्षा 9, 10 और 13 मई 2024 को निर्धारित की गई है।

SSC CPO टियर 2 परीक्षा की अवधि क्या है?

SSC CPO टियर 1 की अवधि दो घंटे है।

क्या SSC CPO टियर 1 परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

मुझे SSC CPO परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न कहां मिल सकता है?

SSC CPO परीक्षा 2024 का परीक्षा पैटर्न ऊपर दिया गया है।