Home   »   SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024, 1113...

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024, ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन आज

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रायपुर डिवीजन के लिए 1113 रिक्तियों के लिए SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 01 मई 2024 (24:00 बजे) तक www.apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई-पास उम्मीदवारों के लिए एसईसीआर रायपुर द्वारा नियमित वजीफे के साथ एक वर्ष के लिए अनुभव और प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह आखिरी मौका है। SECR Raipur Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SECR Raipur Recruitment 2024 रोजगार समाचार पर आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान ऑफिशियल नोटिफिकेशन से कर लें, उसके बाद ही अपनी पात्रता के अनुसार विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत करें।

SECR अपरेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना

SECR ने अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत 2024-25 के लिए 1113 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना DRM कार्यालय, रायपुर डिवीजन और वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में विभिन्न पदों के लिए है। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक SECR रायपुर अपरेंटिस अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

SECR Raipur Apprentice Recruitment 2024 Notification PDF – Download Now

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024: ओवरव्यू

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल, छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों के लिए अपरेंटिस बनने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना के क्विक ओवरव्यू के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 2024: ओवरव्यू
संगठन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR)
पद ट्रेड अपरेंटिस
रिक्तियाँ 1113
ऑनलाइन पंजीकरण की तिथियाँ 02 अप्रैल से 01 मई 2024 (अंतिम तिथि)
दस्तावेज़ सत्यापन घोषित किया जाना है
मेडिकल जाँच घोषित की जानी है
आवेदन लिंक SECR Raipur Apprentice Recruitment 2024 Apply Link 
आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष (02/04/2024)
आवेदन शुल्क शून्य
चयन प्रक्रिया मेरिट-आधारित
जॉब लोकेशन रायपुर, छत्तीसगढ़
वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

उम्मीदवार नीचे पद-वार रिक्तियों की जांच कर सकते हैं।

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024, 1113 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन_3.1

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों की आसानी के लिए हमने SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में चरण-वार जानकारी प्रदान की है।

  1. आरआरसी/एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट https://secr. Indianrailways.gov.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर Recruitment/News/Press Release>> Recruitment>> RRC Bilaspur>> Advertisement पर क्लिक करें।
  3. ‘Link for online application’ पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुलेगी।
  4. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन पत्र को ध्यान से चेक कर लें और इसे सबमिट करें।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और सेव करें।

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 पात्रता मानदंड

SECR द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 2 अप्रैल 2024 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwHD/एक्स-सर्विसमेन) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।


pdpCourseImg

Sharing is caring!

FAQs

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है। आयु में छूट कुछ श्रेणियों पर लागू है।

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

SECR रायपुर अपरेंटिस रिक्तियों में चयन योग्यता आधारित है। अंतिम अंकों की गणना के लिए सूत्र के लिए पोस्ट देखें।

SECR रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

SECR रायपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 मई 2024 है।

TOPICS: