प्रिय उम्मीदवारों,
SSC CGL 2019 परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गयी है और एक बार पुन: प्रतिस्पर्धा के स्तर को बढ़ाती है। एसएससी परीक्षा की बात आने पर सभी सेक्शन में त्रुटिहीन अभ्यास अनिवार्य है। उसी पर विचार करते हुए, ADDA247 आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रश्नों की तैयारी के लिए दैनिक क्विज़ प्रदान कर रहें हैं। आपको SSCADDA में दैनिक क्वांट क्विज़ का अभ्यास करना चाहिए। आगामी SSC CGL परीक्षाओं में अच्छे प्राप्त करने के लिए, हमारे दैनिक क्वांट क्विज़ का अभ्यास करें।
Q1. यदि a – b : b – c : c – d = 1 : 2 : 3, तो (a + d) : c का मान ज्ञात करें.
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 4 : 1
(d) 3 : 1
Q2.रुस्तम और प्रीतम की औसत आयु 39 वर्ष है। प्रीतम और गीतम की औसत आयु 28 वर्ष है। रुस्तम और गीतम की औसत आयु 34 वर्ष है। 10 वर्ष बाद तीनों में से सबसे छोटे व्यक्ति की आयु (वर्षों में) कितनी होगी?
(a) 13
(b) 23
(c) 33
(d) 43
Q3. एक परिवार के 6 सदस्यों की औसत आयु 25 वर्ष है। यदि परिवार का सबसे छोटा सदस्य 15 वर्ष का है, तो सबसे कम आयु के सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु (वर्षों में) क्या थी?
(a) 9
(b) 12
(c) 18
(d) 24
Q4. एक वस्तु पर लाभ क्रय मूल्य का 230% है। यदि क्रय मूल्य में 50% की वृद्धि होती है, लेकिन विक्रय मूल्य स्थिर रहता है, तो नया लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 54.54
(b) 80
(c) 120
(d) 150
Q5. एक व्यापारी 4000 रुपए में दो वस्तु खरीदता है। बेचते समय यदि उसेस एक वस्तु पर 12.5% का लाभ और दूसरे पर 20% की हानि होती है, तो समग्र हानि प्रतिशत क्या होगा?
(a) 2.5
(b) 3.75
(c) 5
(d) 5.25
Q6. X, Y से 30% अधिक है और Z से 25% कम है। यदि Y का मूल्य 300 रु है, तो Z का मान (रु में) क्या है?
(a) 390
(b) 400
(c) 470
(d) 520
Q7. मोटरसाइकिल की कीमत प्रत्येक वर्ष 10% तक कम हो जाती है। यदि 3 वर्षों के बाद मोटरसाइकिल का मूल्य 36450 रुपये होगा, तो मोटरसाइकिल का वर्तमान मूल्य (रुपये में) क्या है?
(a) 45000
(b) 50000
(c) 48000
(d) 51000
Q8. दो नाव एक दूसरे की ओर क्रमशः 36 किमी / घंटा और 54 किमी / घंटा की गति से यात्रा कर रही हैं। टकराने से एक सेकंड पहले दोनों नावों के बीच की दूरी (मीटर में) क्या है?
(a) 10
(b) 15
(c) 25
(d) 5
Q9. एक कार निर्धारित समय से 3 मिनट पहले रवाना होती है और समय से 126 किमी दूर गंतव्य तक पहुंचने के लिए उसे अपनी गति सामान्य से 6 किमी / घंटा धीमी करनी पड़ती है। कार की सामान्य गति (किमी / घंटा में) क्या है?
(a) 56
(b) 63
(c) 94.5
(d) 126
Q10. यदि एक निश्चित धनराशि 6 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 गुना हो जाती है, तो कितने वर्षों में, यह 81 गुना हो जाएगी?
(a) 81
(b) 162
(c) 27
(d) 24
solutions:-
SSC CGL Syllabus 2019: Check SSC CGL Syllabus for All Tiers
You May Also Like To Read :
- Check Latest Updates Of SSC CGL 2018-19
- Click Here to view Latest Govt. Jobs 2019
- SSC CHSL All Updates
- Latest Job Alerts
Get unlimited mock tests, live counselling sessions in SSC Premium Plus:-