Home   »   SSC GD Exam Date 2023-24   »   SSC GD Exam Date 2023-24

SSC GD Constable परीक्षा तिथि 2024, संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम

SSC GD परीक्षा तिथि 2024

SSC GD Exam Date 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ssc.nic.in पर SSC GD भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है। SSC GD कांस्टेबल परीक्षा में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की जाएगी। SSC GD परीक्षा की तारीखें आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। SSC GD परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, फरवरी 2024 और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेख को अंत तक पढ़ें और SSC GD कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की बेहतर तरीके से समझें।

SSC GD Constable Result 2024

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024: अवलोकन

26146 रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर SSC GD PET/PST तिथि 2024 की घोषणा की जानी बाकी है। आयोग द्वारा SSC GD कांस्टेबल 2024 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। नीचे सारणीबद्ध विवरण देखें।

Exam Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Constable
SSC GD Vacancy 2024 26146
Category Exam Date
Online Application Mode Online
Exam Mode Online
Exam Type National Level Exam
Notification Release Date November 2023
SSC GD Exam Date 2024 20th, 21st, 22nd, 23rd, 24th, 26th, 27th, 28th, 29th, February and 1st, 5th, 6th, 7th, 11th, 12th March, 2024
SSC GD PET/PST Date To be announced
Job Location PAN India
Official Website ssc.nic.in
Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

SSC GD Constable Previous Year Question Paper

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा तिथि

लिखित परीक्षा के लिए SSC GD परीक्षा तिथियां 2024 पहले ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in के माध्यम से घोषित की जा चुकी हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक SSC GD अधिसूचना 2024 भी जारी कर दी है। उम्मीदवार SSC GD परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं क्योंकि उनके पास परीक्षा की तैयारी करने और उसे क्रैक करने का समय है।

SSC GD कांस्टेबल 2024 चयन प्रक्रिया

SSC GD कॉन्स्टेबल 2023-24 परीक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले चरणों की चर्चा नीचे की गई है:

  1. लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  4. चिकित्सीय परीक्षा

SSC GD कांस्टेबल 2024 परीक्षा पैटर्न

आवेदकों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल फिटनेस टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. SSC GD कांस्टेबल लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

SSC GD कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परीक्षा पैटर्न

एक बार फिर SSC ने SSC GD कांस्टेबल के लिए पुराने परीक्षा पैटर्न को बदलकर SSC अभ्यर्थियों को सरप्राइज दिया है। परीक्षा के लिए अधिसूचना 24 नवंबर, 2024 को जारी होने की उम्मीद है।

नए लिखित परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कुल 160 अंकों के वेटेज वाले कुल 80 प्रश्न होंगे। SSC GD कांस्टेबल 2024 लिखित परीक्षा की कुल समय अवधि 60 मिनट होगी। SSC GD 2024 लिखित परीक्षा में चार सेक्शन – जीके, रीजनिंग, गणित और अंग्रेजी / हिंदी होंगे।

  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Parts Name of Disciplines Questions Marks Duration
Part-A General Intelligence and reasoning 20 40 60 minutes
Part-B General Awareness and General Knowledge 20 40
Part-C Elementary Mathematics 20 40
Part-D English/Hindi 20 40
  Total 80 160  

 

SSC GD Preparation Strategy 2024 To Crack The Exam

SSC GD कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा का परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों को निम्नलिखित समय सीमा के भीतर दौड़ को पूरा करना होगा:-

Male Female  
5 km in 24 min 1.6 km in 8½ min For candidates other than those belonging to the Ladakh region
1.6 km in 6½ min 800 m in 4 min For candidates of the Ladakh region

SSC GD कांस्टेबल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का परीक्षा पैटर्न

Standard For Male Candidates For Female Candidates
Height ( General, SC & OBC) 170 157
Height ( ST ) 162.5 150
Chest Expansion (General, SC & OBC) 80/ 5 N/A
Chest Expansion ( ST ) 76 / 5 N/A

pdpCourseImg

Sharing is caring!

FAQs

SSC GD कांस्टेबल 2024 परीक्षा की परीक्षा तिथि क्या है?

SSC GD कांस्टेबल 2024 परीक्षा की परीक्षा तिथियां 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च 2024 हैं।

SSC GD के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

SC ने क्षेत्रवार SSC GD एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। उम्मीदवार SSC Adda पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

मुझे अपना SSC GD एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए किन विवरणों की आवश्यकता होगी?

SSC GD एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। जिनके पास अपना पंजीकरण उपलब्ध नहीं है, वे आवेदन की जांच करने या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं।

मैं SSC GD भर्ती 2024 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट या SSCADDA द्वारा उपलब्ध कराए गए सीधे लिंक से जमा कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *