SSC GD कांस्टेबल एडमिट कार्ड: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट @ ssc.nic.in पर आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि SSC GD कांस्टेबल रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) 14 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक CRPF द्वारा आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों की रिव्यु मेडिकल एग्जाम(RME), जिनकी अपील को अपीलीय प्राधिकारी ने स्वीकार कर लिया है, 14 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक निर्धारित की गयी है।
Click Here To Download The Official Notice
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर force allocation के साथ फाइनल रिजल्ट आयोग द्वारा घोषित किया जाएगा। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल परीक्षा क्वालिफाइंग होगी।
SSC GD RME 2020: परीक्षा तिथि
ME admit card releases | 08-Sep-2020 |
RME exam | 14-Sep-2020 to 10-Nov-2020 |
SSC GD RME एडमिट कार्ड 2019-20 : ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड विवरण के साथ एक नया पृष्ठ दिखाई देगा।
- अपना “User I.D” और “Password” दर्ज करें।
- “Login” बटन पर क्लिक करें।
- मेडिकल परीक्षा के लिए SSC GD एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
SSC GD कांस्टेबल RME संबंधी दिशानिर्देश:
इसके अलावा, उम्मीदवार को कोविड -19 महामारी के कारण निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा:
- भर्ती परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों के लिए हर समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- AU उम्मीदवारों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना चाहिए जो entry point पर चेक किया जाएगा।
- उम्मीदवार अपने साथ sanitizer भी ले जा सकते है।
- उम्मीदवारों के बीच न्यूनतम 2 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।
- गेट पर सभी उम्मीदवारों के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी, केवल सामान्य तापमान वाले उम्मीदवारों को अनुमति दी जाएगी।