संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO में EO/AO के पद के लिए 5 सितंबर 2021 को भर्ती परीक्षा आयोजित की हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग या यूपीएससी(UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी या लेखा अधिकारी के पद के लिए 421 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है। इसका सलेक्शन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। यह exam analysis आपको परीक्षा के पैटर्न और उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में परीक्षा के अगले वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के साथ-साथ आपकी भी मदद करेगा। हम आपको नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न के अनुसार पूछे गए पेपर प्रदान कर रहे हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा पैटर्न 2021(UPSC EPFO Exam Pattern 2021)
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा पेन और पेपर आधारित परीक्षा हैं और भर्ती परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में नीचे दिए गए पैटर्न के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं:
- परीक्षा multiple choice उत्तर के साथ objective type प्रश्नों पर आधारित होगी।
- परीक्षा पैटर्न के अनुसार सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
- टेस्ट 2 घंटे की अवधि की होगी।
- भर्ती परीक्षा का माध्यम द्विभाषी यानि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा।
- गलत जवाब देने पर पेनल्टी लगेगी।
- प्रत्येक गलत उत्तर से उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंकों की कटौती की जाएगी।
UPSC EPFO 2020-21 Phase-1 | Number of Questions | Marks | Duration |
Recruitment Test (Offline) | 120 | 300 Marks(2.5 marks for each question) | 2 Hours |
उम्मीदवार का अंतिम चयन भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर भर्ती : जानिए कितना रहा हैं पिछले साल का कट-ऑफ
UPSC EPFO Exam Analysis
हम आपको UPSC EPFO पेपर प्रदान कर रहे हैं जो 5 सितंबर 2021 को ऑफ़लाइन आयोजित किया गया था। परीक्षा का पैटर्न और साथ ही 5 सितंबर 2021 यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में परीक्षा का लेवल आप नीचे दिए गए लिंक से यूपीएससी ईपीएफओ पेपर डाउनलोड कर देख सकते हैं: –
Download UPSC EPFO Paper
UPSC EPFO Exam Analysis 2021:FAQ
Q. UPSC EPFO परीक्षा की अवधि क्या है?
उत्तर: यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।
Q. UPSC EPFO की चयन प्रक्रिया क्या है?
UPSC EPFO परीक्षा 2021 के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू है।
Q. UPSC EPFO की परीक्षा तिथि क्या है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 5 सितंबर 2021 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की परीक्षा आयोजित की हैं।
Q. UPSC EPFO परीक्षा कितने शिफ्ट में आयोजित की गई हैं?
उत्तर- यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा केवल 1 शिफ्ट में आयोजित की गई हैं।
You may also like to read this: