Latest SSC jobs   »   UPSC Civil Services (IAS) 2020: कुल...

UPSC Civil Services (IAS) 2020: कुल रिक्तियों में कटौती

UPSC Civil Services 2020: वर्ष 2020 IAS, IPS, IRS आदि में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। UPSC CSE 2020 अधिसूचना में घोषित रिक्तियों की कुल संख्या 796 है।

इस बार सीटों की कुल संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कम है। सिविल सेवा परीक्षा 2020 और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के लिए जारी की जाने वाली कुल रिक्तियों से 300 सीटों की कमी देखी गयी है। पिछले कुछ वर्षों से जारी आंकड़ों में रिक्तियों की संख्या में भारी बदलाव देखा गया है। जांच करें:

UPSC IAS Exam 2020 Notification Out: Check Exam Dates, Syllabus, Eligibility, Age Limit, Exam Pattern

UPSC Civil Services (IAS) 2020: कुल रिक्तियों में हो सकती है कटौती

UPSC देश भर में विभिन्न सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। IAS, IPS, IRS, आदि में नियुक्ति के लिए प्रारंभिक, मेन्स और साक्षात्कार के 3 चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। लाखों उम्मीदवार प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण करते हैं।

UPSC Civil Services (IAS) 2020: कुल रिक्तियों में कटौती_50.1

Year Vacancies
2014 1364
2015 1164 ↓
2016 1079
2017 980 ↓
2018 782 ↓
2019 896 ↑
2020 796↓

 

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने संघ लोक सेवा आयोग को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह इस वर्ष से रेलवे के लिए अफसरों की नियुक्ति न करे। सिविल सेवा परीक्षा या IES परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस खबर को सुनकर निराश हो सकते हैं। रिक्तियों की संख्या में कमी के साथ, प्रतियोगिता के और अधिक कठिन होने की संभावना है।

UPSC ने 12 फरवरी 2020 को UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवारों को UPSC परीक्षा 2020 के लिए 31 मई 2020 को आयोजित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। UPSC CSE ने पिछले कुछ वर्षों में रिक्तियों में एक बड़ी कमी देखी गयी है। रेलवे बोर्ड, भर्ती का हिस्सा बनने से पीछे हटने के कारण रिक्तियों में भारी गिरावट हो सकती है।

Are You Preparing For UPSC Examinations? Click here for free study material

 

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published.