UPPSC RO Mains Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर Assistant Forest Conservator and Range Officer के पद के लिए UPPSC RO मेन्स एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। UPPSC RO मेन्स एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेड्यूल के अनुसार अपनी परीक्षा तारीख देख सकते हैं।
UPPSC द्वारा Assistant Forest Conservator and Range Officer की भर्ती के लिए 23 फरवरी 2020 से 06 मार्च 2020 तक मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से होगा। मेन्स एडमिट कार्ड को फोटोग्राफ के साथ केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
Click here to download UPPSC RO ARO Admit Card For mains Examination 2018
Click here to download the official notice
UPPSC RO Mains Admit card 2018 कैसे डाउनलोड करें?
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट @uppsc.up.nic.in पर जाएँ
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक “Click here to download Admit Card for Assistant Conservator of Forest (A.C.F.) / Range Forest Officer (R.F.O.) Services Main Examination – 2018” के टाइटल के साथ प्रदान किया जाएगा।
- आपको वेरिफिकेशन कोड के साथ पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और लिंग भरना होगा
- “Download admit card” पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें
UPPSC RO ARO मेन्स परीक्षा में निम्नलिखित पेपर शामिल होंगे जो पारंपरिक प्रकार के होंगे और पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा:
1. सामान्य हिंदी- 150 अंक
2. निबंध- 150 अंक
3. सामान्य अध्ययन (पहला पेपर) 200 अंक
4. सामान्य अध्ययन (दूसरा प्रश्नपत्र) 200 अंक
5. सामान्य अध्ययन (तीसरा पेपर) 200 अंक
6. सामान्य अध्ययन (चौथा पेपर) 200 अंक
7. 2 वैकल्पिक पेपर (प्रत्येक 200 अंक)
UPPSC Exam Calendar 2020: Check Exam Dates, Download Calendar PDF
Register here to Get free study material for State-level exams
Watch Video: Current Affairs 2020 | February 18 | Current Affairs for SSC CGL | SSC CHSL | NTPC