UPPCL JE Answer Key: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने JE परीक्षा के लिए answer key अपनी आधिकारिक वेबसाइट @upenergy.in पर जारी कर दी है। UPPCL JE परीक्षा 25 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, answer key की जांच करने के लिए UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
उम्मीदवार वेब पोर्टल पर जाकर answer key के खिलाफ आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, यदि कोई हो तो। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी आपत्तियों को प्रस्तुत करने के लिए समय प्रदान करेंगे।
Click Here To Download the UPPCL JE Answer Key
UPPCL JE Answer Key: कैसे डाउनलोड करें?
- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट @upenergy.in पर जाएँ
- होम पेज के शीर्ष पर vacancies/results सेक्शन सर्च करें
- उस पर क्लिक करें, या फिर पेज पर थोड़ी नीचे जाएँ और latest News check करें
- UPPCL JE Answer Key 2020 PDF देखें
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार अपने विवरण जैसे कि लॉग इन id और पासवर्ड डाल के PDF डाउनलोड कर सकते हैं
- अब कैप्चा को वेरीफाई करें
- और लॉग इन बटन दबाएँ.
- इसके बाद, परीक्षा में दिए सेट के आधार पर चेक करें।