UPPCL Accounts Clerk Admit Card 2021 Out : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने लेखा लिपिक (अकाउंट क्लर्क) की ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड upenergy.in पर जारी कर दिया है। UPPCL यह परीक्षा 27 सितंबर 2021 को आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 103 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से या सीधे ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPCL लेखा लिपिक: महत्वपूर्ण तिथियां(UPPCL Accounts Clerk: Important Dates)
Activity | Dates |
Application Begin | 06/10/2020 |
Last Date for Apply Online |
27/10/2020 |
Last Date Fee Payment | 27/10/2020 |
Exam Date | 27/09/2021 |
Admit Card Available | 14/09/2021 |
UPPCL अकाउंट क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?(How to Download UPPCL Accounts Clerk Admit Card 2021?)
- UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ‘Vacancy/Result’ लिंक पर जाएं
- इसके बाद ‘DOWNLOAD ADMIT CARD FOR THE POST OF “LEKHA LIPIK” AGAINST ADVT. NO. 06/VSA/2020/LL’ के ‘View/Result’ लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां आपको ‘Login to Download Admit Card for Lekha Lipik 2020’ पर क्लिक करना होगा।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- अब यूपी लेखा लिपिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
Click here to Download UPPCL Accounts Clerk Admit Card
परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी।
पेपर 1- Doeacc के ‘CCC’ लेवल के कंप्यूटर ज्ञान पर 1 मार्क्स के 50 MCQ होंगे।
पेपर – 2 – अंकगणित, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के 150 objective-type question होंगे साथ ही Accountancy और General Bookkeeping पर, परीक्षा 150 अंकों की होगी।
UPPCL लेखा लिपिक(अकाउंट क्लर्क) परीक्षा स्थल (UPPCL Accounts Clerk Place of Examination):
परीक्षा लखनऊ, मेरठ, आगरा और वाराणसी में आयोजित की जाएगी। विशेष परिस्थितियों में परीक्षा स्थल में परिवर्तन किया जा सकता है।
You may also like to read this: