Latest SSC jobs   »   Mission SSC CGL Tier I Exam 2019-20 | Beginners & Advanced Level Study Plan   »   यूपी पुलिस SI और ASI परीक्षा...

यूपी पुलिस SI और ASI परीक्षा पैटर्न : यहाँ देखें परीक्षा पैटर्न संबंधी पूरी जानकारी

UP Police SI & ASI Exam Pattern: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती से संबंधित एक आधिकारिक सूचना जारी की है। SI और ASI के लिए रिक्तियों की संख्या 1329 है। ऑनलाइन आवेदन 1 मई 2021 से शुरू होगा।

इसलिए, पहले से ही यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तैयारी करना समझदारी है। दोनों परीक्षा 400 अंकों की है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को विस्तृत परीक्षा पैटर्न पता होना चाहिए ताकि वे सपनों को प्राप्त करने के लिए अधिक स्कोर कर सकें।

यूपी पुलिस SI और ASI चयन प्रक्रिया(Selection Process for UP Police SI and ASI)

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित के आधार पर किया जाएगा:

  1. Online Written Examination
  2. Documentation & Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Efficiency Test (PET)

Register here for free study material for UP Police SI & ASI Recruitment 2021

यूपी पुलिस ASI और SI लिखित परीक्षा पैटर्न(UP Police ASI and SI Written Exam Pattern)

UP Police SI and ASI Exam Pattern 2021

Subject Name No. Questions Marks Composite Time
General Hindi
सामान्य हिंदी
40 100 Composite Time
of 120 Minutes
Basic Law/ Constitution/
General Knowledge

मूल कानून / संविधान /
सामान्य ज्ञान
40 100
Numerical & Mental Ability Test

संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण
40 100
Mental Aptitude Test/
Intelligence Quotient Test/Reasoning

मानसिक योग्यता परीक्षण/
इंटेलिजेंस क्वोटिएंट टेस्ट/रीजनिंग
40 100
Total 160 400
  1. टेस्ट सामान्य हिंदी को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  2. यूपी पुलिस SI के लिए ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न(Multiple Choice Questions) शामिल होंगे।
  3. प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक के होंगे।
  4. यूपी पुलिस SI ऑनलाइन परीक्षा में चार भाग / विषय शामिल होंगे, जहां प्रत्येक खंड में 40 प्रश्न होंगे जो 100 अंक के होंगे।
  5. प्रश्न सामान्य हिंदी, विधि / संविधान / सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक योग्यता परीक्षा / इंटेलीजेन्स टेस्ट/ रीजनिंग से होंगे।
  6. यूपी पुलिस परीक्षा में Negative Marking नहीं है।
  7. प्रत्येक विषय में क्वालीफाइंग अंक 35 होंगे।

आप इसे भी पढ़ सकते हैं:

UP Police SI & ASI Recruitment 2021 Out: 1329 Vacancies For SI & ASI

 

यूपी पुलिस SI और ASI परीक्षा पैटर्न : यहाँ देखें परीक्षा पैटर्न संबंधी पूरी जानकारी_50.1

 

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *