जब भी तैयारी की बात आती हैं ADDA247 आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां आगामी SSC परीक्षा 2021-22 के लिए आपका रीजनिंग सेक्शन तैयार करने जा रहे हैं। हम आपको सभी विषयों के डेली क्विज प्रदान कर रहे हैं। यह आपको सभी टॉपिक का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से तैयार करेगा।
Directions (1-3): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, एक संख्या श्रृंखला दी गई है जिसमें एक शब्द अज्ञात है। उस सही विकल्प का चयन कीजिए, जो इस पैटर्न को पूरा करेगा और दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न का स्थान लेगा।
Q1. 325, 259, 204, 160, 127, 105, ?
(a) 94
(b) 96
(c) 98
(d) 100
Q2. 9, 27, 31, 155, 161, 1127, ?
(a) 316
(b) 1135
(c) 1288
(d) 2254
Q3. 3, 12, 27, 48, 75, 108, ?
(a) 147
(b) 162
(c) 183
(d) 192
Q4. दिए गए समीकरण को सही करने के लिए कौन से चिह्नों और संख्याओं के युग्म को आपस में परिवर्तित करना होगा?
3 + 5 – 2 = 4
(a) + और -, 2 और 3
(b) + और -, 2 और 5
(c) + और -, 3 और 5
(d) इनमें से कोई नहीं
Q5. मोहिनी नौ दिन पहले फिल्म देखने गयी थीं। वह केवल गुरुवार को ही फिल्म देखने जाती हैं। तो आज सप्ताह का कौन सा दिन होगा?
(a) गुरुवार
(b) शनिवार
(c) रविवार
(d) मंगलवार
Q6. संख्या ‘83256479’ के पहले और पाँचवें अंक को आपस में परिवर्तित किया जाता है। इसी प्रकार दूसरे और छठे अंक को भी आपस में परिवर्तित किया जाता है। और इसी प्रकार आगे भी किया जाता है। तो इस व्यवस्था के बाद दायीं छोर से सातवे अंक के दायें से तीसरे स्थान पर कौन सा अंक होगा।
(a) 3
(b) 4
(c) 7
(d) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि निम्नलिखित श्रृंखला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बायीं ओर से सातवीं संख्या के दायीं ओर से चौथी संख्या कौन सी होगी?
7, 3, 9, 7, 0, 3, 8, 4, 6, 2, 1, 0, 5, 11, 13
(a) 0
(b) 5
(c) 9
(d) 11
Q8. नीचे दिए गए अक्षरों को एक सार्थक शब्द बनाने के लिए व्यवस्थित कीजिये और दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन कीजिये जो निर्मित शब्द से अर्थ में बिलकुल विपरीत है।
R B A N O E H C E R
(a) Liking
(b) Happy
(c) Aversion
(d) Apprehension
Directions (9-10): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, वर्णमाला श्रृंखला के विभिन्न पदों को (?) के रूप में दिखाए गए अनुसार लुप्त पद के साथ दिया गया है। दिए गए विकल्पों में से अज्ञात शब्द का चयन करें।
Q9. Z, U, Q, ?, L
(a) I
(b) K
(c) M
(d) N
Q10. A, CD, GHI, ?, UVWXY
(a) LMNO
(b) MNO
(c) MNOP
(d) NOPQ
Click here to attempt this Quiz on Adda247 App & Get All India Rank
Solutions
S4. Ans.(c)
Sol.
By making the interchanges given in (a), we get the question as 2 – 5 + 3 = 4 or 0 = 4, which is false.
By making the interchanges given in (b), we get the equation as 3 – 2 + 5 = 4 or 6 = 4, which is false.
By making the interchanges given in (c), we get the equation as 5 – 3 + 2 = 4 or 4 = 4, which is true.
So, the answer is (c).
S5. Ans.(b)
Sol. Clearly, nine days ago, it was Thursday.
∴ Today is Saturday.
S6. Ans.(d)
Sol. The new number formed after rearrangement is 6 4 7 9 8 3 2 5
The seventh digit from the right end is 4. The third digit to the right of 4 is 8.
S7. Ans.(a)
Sol. The given series when written in the reserve order becomes:
13, 11, 5, 0, 1, 2, 6, 4, 8, 3, 0, 7, 9, 3, 7
Then 7th number from the left is 6. The 4th number to the right is 6 is 0.
S8. Ans.(a)
Sol. The letters, on rearrangement, form the word ‘ABHORRENCE’ meaning ‘Hatred’, the opposite of which is ‘Liking’.
So, the answer is (a).
S9. Ans.(d)
Sol.
S10. Ans.(c)
Sol. Each term consist of consecutive letters in order. The number of letters in the terms goes on increasing by one at each step. Also, there is a gap of one letter between the last letter of the first term and the first term letter of the second term; a gap of two letters between the last letter of the second term and the first letter of the third term; and so on. So, there should be a gap of three letters between the last letter of the third term and the first letter of the desired term.
So , The answer is = MNOP
Click here for best SSC mock tests, video course, live batches, books or eBooks
लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here
Preparing for SSC Exams in 2021-22? Register now to get free study material
SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now
Click here for best SSC mock tests, video course, live batches, books or eBooks