Home   »   टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न...

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग के प्रश्न: 97वाँ दिन

प्रिय उम्मीदवारों,

यह नया साल है, जिसमें नए लक्ष्य, नए अनुभव के साथ बहुत सी परीक्षाएं जल्द ही होंगी। SSC CGL ने हाल ही में परीक्षा की तारीखें जारी की हैं इसलिए यह समय अपनी तैयारियों को पूरा करने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है। ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां SSC CGL के लिए आपका रीजनिंग खंड तैयार करवाने जा रहे हैं। इस लेख में, हम आपको वो विवरण प्रदान कर रहे हैं जो इस वर्ष परीक्षा को क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे।ADDA247 आपको सभी विषयों के लिए डेली टेस्ट प्रदान करने जा रहा हैं। विषयवार क्विज जनवरी से अप्रैल तक दी जाएगी। यह आपको सभी विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करेगा।

Click here to Get SSC CGL 10000+ Complete Study Plan

Q1. यदि DELHI को 73541 और CALCUTTA को 82589662 लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में CALICUT को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) 5279431

(b) 5978213

(c) 8251896

(d) 8543691

 

Q2. दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या युग्म का चयन कीजिये।

(a) 22, 4, 5

(b) 34, 4, 8

(c) 37, 4, 9

(d) 54, 4, 13

 

Q3. नीचे दिए गए प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं; जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और एक भिन्न है। आपको उस भिन्न पद का चयन करना है।

(a) क्रिकेट

(b) हॉकी

(c) बिलियर्ड्स

(d) फेंसिंग

 

Q4. जिस प्रकार TRADE, UQBCF से संबंधित है, उसी प्रकार PLATE किस से संबंधित है?

(a) QKBSF

(b) QKBUF

(c) OMZUD

(d) QMBUF

 

Q5. नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद गलत हैं। आपको दिए गए विकल्पों में से गलत पद का चयन करना है?

25, 36, 49, 81, 121, 169, 225

(a) 36

(b) 49

(c) 169

(d) 225

 

Q6. संख्या 529468173 में अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने के बाद कितने अंकों के स्थान में परिवर्तन नहीं आएगा?

(a) तीन

(b) एक

(c) दो

(d) कोई नहीं

 

Q7. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहावह मेरी सास(मदर-इन-लॉ) के एकलौते पुत्र की पुत्री का भाई है वह पुरुष, उस महिला से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) भाई

(c) ब्रदर-इन-लॉ

(d) नेफ्यू

 

Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘tree is very beautiful’ को ‘ka na da ta’ और ‘this is strong tree’ को ‘na pa sa ka’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘beautiful’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) da

(b) ta

(c) sa

(d) आंकड़ा अपर्याप्त

 

Q9. यदि ‘-’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘×’ का अर्थ ‘÷’ और ‘÷’ का अर्थ ‘×’ हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?

(a) 10 + 5 – 14 ÷ 10 × 15 = 158

(b) 30 + 5 + 14 – 10 × 15 = 122

(c) 30 – 5 + 14 ÷ 10 × 15 = 162

(d) 30 × 5 –4 ÷ 10 + 15 = 31

 

Q10. दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये।

14 : 39 :: 15 : ?

(a) 48

(b) 42

(c) 39

(d) 51

 

Click here to attempt this Quiz on Adda247 App & Get All India Rank

Solutions

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग के प्रश्न: 97वाँ दिन_50.1

S2. Ans.(c)
Sol. In all other groups, the first number is obtained by adding 2 to the product of the second and the third numbers.

S3. Ans.(c)
Sol. All except Billiards are outdoor games.

S4. Ans.(a)
Sol. The first, third and fifth letters of the first group are each moved one step forward while the second and fourth letters are each moved one step backward to obtain the corresponding letters of the second group.

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग के प्रश्न: 97वाँ दिन_60.1

S7. Ans.(a)
Sol.
Woman’s mother-in-law’s only son implies woman’s husband.
Now, the brother of the daughter of woman’s husband implies woman’s son.

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग के प्रश्न: 97वाँ दिन_70.1

इसके बाद के महीनों में यानी मई में हम आपको डेली पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे, इससे वास्तविक परीक्षा को हल करने का आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह आपको वास्तविक समय की परीक्षा से परिचित कराएगा।

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here

Preparing for SSC Exams in 2020-21? Register now to get free study material 

SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग के प्रश्न: 97वाँ दिन_80.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *