Latest SSC jobs   »   टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न...

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन

प्रिय उम्मीदवारों,

यह नया साल है, जिसमें नए लक्ष्य, नए अनुभव के साथ बहुत सी परीक्षाएं जल्द ही होंगी। SSC CGL ने हाल ही में परीक्षा की तारीखें जारी की हैं इसलिए यह समय अपनी तैयारियों को पूरा करने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है। ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां SSC CGL के लिए आपका रीजनिंग खंड तैयार करवाने जा रहे हैं। इस लेख में, हम आपको वो विवरण प्रदान कर रहे हैं जो इस वर्ष परीक्षा को क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे।ADDA247 आपको सभी विषयों के लिए डेली टेस्ट प्रदान करने जा रहा हैं। विषयवार क्विज जनवरी से अप्रैल तक दी जाएगी। यह आपको सभी विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करेगा।

Click here to Get SSC CGL 10000+ Complete Study Plan

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_50.1

Q2. एक कूट भाषा में, CONSULTANCY को QOJKYOUYJWP के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में MASTERMINDS को किस रूप में लिखा जाएगा?

(a) APOWIIOZJEI

(b) APOWHIOZJEI

(c) APOWIHOZJEI

(d) APOWJIOZJEI

 

Q3. रंगा गणित के एक असाइनमेंट में सही किये प्रश्नों के तीन गुना गलत प्रश्न हल करता है।यदि वह कुल 72 प्रश्न हल करता है, तो वह अपने गणित के असाइनमेंट में कितने प्रश्न सही हल करता है?

(a) 16

(b) 20

(c) 14

(d) 18

 

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_60.1

Q5. यदि ‘FORTUNE’ को ‘6521347’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘PREY’ को ‘8279’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘NEPTUNE’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

(a) 4781347

(b) 4781342

(c) 4782347

(d) 4781343

 

Q6. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे वर्ण-समूह से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा वर्ण-समूह, पहले वर्ण- समूह से संबंधित है।

BANK: WXLJ :: IDOL:  _______________                   

(a) DAKM

(b) ADMK

(c) DAMJ

(d) DAMK

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_70.1

Q8. निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और एक भिन्न है। तो भिन्न ज्ञात कीजिए।

(a) 83115

(b) 54215

(c) 43217

(d) 12347

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_80.1

Q10.  T, D की बहन है। D, P से विवाहित है। P, M का पुत्र है। T, J की माँ है। Y, U का पिता है। Y का केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है। U, T की पुत्री है। Q, D का पुत्र है। यदि M, W की पत्नी है, तो Q, W से किस प्रकार संबंधित है?

(a) सन-इन-लॉ

(b) पुत्र

(c)ग्रैंड-सन

(d) नेफ्यू

 

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_90.1

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_100.1

 

इसके बाद के महीनों में यानी मई में हम आपको डेली पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे, इससे वास्तविक परीक्षा को हल करने का आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह आपको वास्तविक समय की परीक्षा से परिचित कराएगा।

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here

SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए रीजनिंग का प्रश्न : सत्रहवाँ दिन_110.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.