प्रिय उम्मीदवारों,
यह नया साल है, जिसमें नए लक्ष्य, नए अनुभव के साथ बहुत सी परीक्षाएं जल्द ही होंगी। SSC CGL ने हाल ही में परीक्षा की तारीखें जारी की हैं इसलिए यह समय अपनी तैयारियों को पूरा करने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है। ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां SSC CGL के लिए आपका रीजनिंग खंड तैयार करवाने जा रहे हैं। इस लेख में, हम आपको वो विवरण प्रदान कर रहे हैं जो इस वर्ष परीक्षा को क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे।ADDA247 आपको सभी विषयों के लिए डेली टेस्ट प्रदान करने जा रहा हैं। विषयवार क्विज जनवरी से अप्रैल तक दी जाएगी। यह आपको सभी विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करेगा।
Q1. यदि 39574 को XPLMD के रूप में लिखा जाता है और 0826 को TBNQ के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में DBMTX को किस रूप में लिखा जाएगा?
(a) 48730
(b) 48603
(c) 48703
(d) 48743
Q2. निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में परिवर्तित किया जाना चाहिए?
15+3×9–4÷ 16 = 57
(a) – और +
(b) – और ÷
(c) – और ×
(d) + और ÷
Q3. एक अभिकथन और एक कारण नीचे दिया गया है।
अभिकथन : भारत एक संप्रभु देश है।
कारण: इसकी संसद दिल्ली में है।
निम्नलिखित विकल्पों में से अपने उत्तर का चयन कीजिए।
(a) अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण अभिकथन की सही व्याख्या है।
(b) अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं लेकिन कारण अभिकथन की सही व्याख्या नहीं है।
(c) अभिकथन और कारण दोनों असत्य हैं।
(d) अभिकथन सत्य है लेकिन कारण असत्य है।
Q4. नीचे कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है और निर्णय लीजिए कि दिया गया कौन सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है।
कथन :
स्वदेशी कच्चे तेल के उत्पादन की तुलना में घरेलू मांग तेजी से बढ़ रही है।
निष्कर्ष :
- कच्चा तेल का आयात करना होगा।
- घरेलू मांग को कम करना होगा।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q5. शरद ने मीना का परिचय कराते हुए कहा कि यह मेरे पुत्र के दादा की इकलौती बहन हैं। तो मीना का शरद से क्या संबंध है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) पैटरनल आंट
(d) पुत्री
Q6. यदि TRACTER = 14 और TROLLEY = 14 हैं, तो SCOOTER=?
(a) 24
(b) 14
(c) 28
(d) 30
Q7. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद, पहले पद से संबंधित है।
LUNG : MAN ∷ GILL : __________
(a) FISH
(b) COW
(c) PEACOCK
(d) BIRD
Q8. यदि “÷ ” का अर्थ “गुणा करना”, “–” का अर्थ “जोड़ना”, “+”का अर्थ “भाग देना” और “×”का अर्थ “घटाव करना” हैं, तो निम्नलिखित में से कौन नीचे दिए गए व्यंजक का मान होगा?
19÷ 9×51 – 171+19
(a) 143
(b) 129
(c) 179
(d) 151
Q9. यदि “–” और “×” चिह्न को आपस में परिवर्तित कर दिया जाता हैं साथ ही “7” और “3” को भी इसी प्रकार आपस में परिवर्तित कर दिया जाता हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही होगा?
(a) 20×1–7=3
(b) 1×20–7=20
(c) 3–7×1=20
(d) 20–3×1=7
Q10. वर्णों की दी गई अव्यवस्थित श्रृंखला से फूल और पेड़ के नाम अलग करें और दिए गए विकल्पों में से फूल और पेड़ के नाम का पहला अक्षर चुनें।
“saltoteuk”
(a) SR
(b) RE
(c) LK
(d) LT
Click here to attempt this Quiz on Adda247 App & Get All India Rank
Solutions
S1.Ans(c)
Sol.
D → 4
B → 8
M → 7
T → 0
X → 3
S2.Ans(d)
Sol.
Interchanging + and ÷
15 ÷ 3×9 –4 + 16 = 57
⇒ 57=57
S3.Ans(b)
Sol.
Sovereign means government is under control of the highest authority, and India is a sovereign country. India’s parliament is in Delhi. But having a parliament does not satisfy the statement of being a sovereign.
S4.Ans(c)
Sol.
In statement there is no mention of increasing production or import. So no conclusion can be followed.
S6.Ans(b)
Sol.
SCOOTER has 7 alphabets
So, 7×2 = 14
S7. Ans (a)
Sol.
Man has lungs
Similarly, fish has gills.
S8.Ans(b)
Sol.
19×9–51+171÷ 19
= 171–51+9
= 129
S9.Ans (c)
Sol.
checking option (c)
7× 3 –1
=21–1 = 20
S10.Ans(d)
Sol.
Word → saltoteuk
Flower : lotus
Tree : teak
इसके बाद के महीनों में यानी मई में हम आपको डेली पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे, इससे वास्तविक परीक्षा को हल करने का आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह आपको वास्तविक समय की परीक्षा से परिचित कराएगा।
Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks
लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here
SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now
Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks