Latest SSC jobs   »   टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न...

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए राज-व्यवस्था के प्रश्न: इकसठवाँ दिन

प्रिय उम्मीदवारों,

यह नया साल है, जिसमें नए लक्ष्य, नए अनुभव के साथ बहुत सी परीक्षाएं जल्द ही होंगी। SSC CGL ने हाल ही में परीक्षा की तारीखें जारी की हैं इसलिए यह समय अपनी तैयारियों को पूरा करने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है। ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां SSC CGL के लिए आपका सामान्य जागरूकता खंड तैयार करवाने जा रहे हैं। इस लेख में, हम आपको वो विवरण प्रदान कर रहे हैं जो इस वर्ष परीक्षा को क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे।ADDA247 आपको सभी विषयों के लिए डेली टेस्ट प्रदान करने जा रहा हैं। विषयवार क्विज जनवरी से अप्रैल तक दी जाएगी। यह आपको सभी विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करेगा।

Click here to Get SSC CGL 10000+ Complete Study Plan

Q1. न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को क्या कहा जाता है?

(a) साधारण कानून

(b) केस कानून

(c) विधि शासन

(d) प्रशासनिक कानून

Q2. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 43

(b) अनुच्छेद 45

(c) अनुच्छेद 44

(d) अनुच्छेद 46

Q3. निम्नलिखित में से कौन आजादी और स्वतंत्रता का विरोध करता है?

(a) केंद्रीकरण

(b) विकेंद्रीकरण

(c) निजीकरण

(d) राष्ट्रीयकरण

Q4. वोट देने का अधिकार किस तरह का अधिकार है?

(a) मानव अधिकार

(b) नागरिक अधिकार

(c) प्राकृतिक अधिकार

(d) राजनीतिक अधिकार

Q5. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं ले सकता है?

(a) लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य

(b) राज्य विधान परिषद के सदस्य

(c) संघ राज्य क्षेत्र विधायिका के सदस्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Q6. निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दो सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है?

(a) प्रधान मंत्री

(b) वित्त मंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) रेल मंत्री

Q7. भारत के दूसरे मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?

(a) सुकुमार सेन

(b) एस.पी. सेन वर्मा

(c) के.वी. सुंदरम

(d) टी. स्वामीनाथन

Q8. गुजरात की संसदीय सीटों की संख्या कितनी है?

(a) 10.

(b) 26.

(C) 28.

(d)  48.

Q9. राज्यपाल किस राज्य में महिला को विधानसभा में नामांकित करता है?

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) सिक्किम

(c) मणिपुर

(d) नागालैंड

Q10. हाल ही में भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राज्यसभा में नियुक्त किया गया?

(a) एस राजेंद्र बाबू

(b) जे.एस. खेहर

(c) एच. एल. दत्तू

(d) रंजन गोगोई

 Solutions

S1.(b)

  • The law framed by judiciary is called case law.
  • It is a law which has been established by the outcome of former case’s.

S2. (C )

Sol-

  • It is a part of DPSP under part IV.
  • Equal law for all religions.
  • Goa is the only state in india with the uniform civil code.

S3.(a)

The centralisation of resources is a hurdle in freedom and liberty.

S4. (a) Constitution of India provides for right to vote under article-326 . According to this article , a person above the age of 18 years has the right to vote in elections.

S5. (b)

  • In election of President of India members of lok sabha ,rajya sabha, members of union territories, and state’s legislative assembly participated.
  • Only Members of state legislative council cannot participate.

S6.(c)

  • President is not the members of either house of parliament.

S7. (c)

  • v.k Sundaram was the second chief election commissioner of india.

S8.(b)

  • Gujarat is one of the 9 littoral States in India.
  • It has representation of 26 seats in Lok Sabha. In Rajya Sabha it has 11 seats.

S9. (a)

  • Governor of Jammu and Kashmir has been conferred with the power to appoint two women as members of legislative assembly by constitution of Jammu and Kashmir.

S10. (d)

  •  Former chief justice Ranjan Gogoi has been nominated by President Ram Nath kovind for the Rajya Sabha.

इसके बाद के महीनों में यानी मई में हम आपको डेली पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे, इससे वास्तविक परीक्षा को हल करने का आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह आपको वास्तविक समय की परीक्षा से परिचित कराएगा।

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here

Preparing for SSC Exams in 2020-21? Register now to get free study material 

SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए राज-व्यवस्था के प्रश्न: इकसठवाँ दिन_60.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Join the Conversation

  1. टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए राज-व्यवस्था के प्रश्न: इकसठवाँ दिन_40.1

1 Comment

  1. [url=https://dubrovski.by/]3D печать[/url]

    АBS-пластик – ультрасовременный химический термопласт, один изо наиболее широкошенько применяемых конструкционных полимеров.
    3D печать

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *