Home   »   टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न...

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए इतिहास के प्रश्न : 136 वाँ दिन

प्रिय उम्मीदवारों,

यह नया साल है, जिसमें नए लक्ष्य, नए अनुभव के साथ बहुत सी परीक्षाएं जल्द ही होंगी। SSC CGL ने हाल ही में परीक्षा की तारीखें जारी की हैं इसलिए यह समय अपनी तैयारियों को पूरा करने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है। ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां SSC CGL के लिए आपका सामान्य जागरूकता खंड तैयार करवाने जा रहे हैं। इस लेख में, हम आपको वो विवरण प्रदान कर रहे हैं जो इस वर्ष परीक्षा को क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे।ADDA247 आपको सभी विषयों के लिए डेली टेस्ट प्रदान करने जा रहा हैं। विषयवार क्विज जनवरी से अप्रैल तक दी जाएगी। यह आपको सभी विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करेगा।

Click here to Get SSC CGL 10000+ Complete Study Plan

Q1. भारत की जाति व्यवस्था किसके लिए बनाई गई थी?

(a) श्रम की गतिहीनता।

(b) श्रम की गरिमा की पहचान।

(c) आर्थिक उत्थान।

(d) श्रम का व्यावसायिक विभाजन।

Q2. निम्नलिखित में से क्या बौद्ध धर्म के अष्टांगिक मार्ग में शामिल नहीं है?

(a) सम्यक भाषा।

(b) सम्यक प्रयास।

(c) सम्यक इच्छा।

(d) सम्यक आचरण।

Q3. उत्तर पश्चिम में चंद्रगुप्त मौर्य का साम्राज्य कहाँ तक फैला था?

(a) रावी नदी।

(b) सिंधु नदी।

(c) सतलुज नदी।

(d) हिंदुकुश नदी।

Q4. हूणों का प्रथम आक्रमण कब हुआ था?

(a) 184AD.

(b) 458AD.

(C) 187AD.

(d) 658AD.

Q5. पल्लवों की राजधानी थी?

(a) आर्कोट।

(b) कांची।

(c) मलखेड।

(d) बनवासी।

Q6. गांधीवादी विचार की सर्वोत्कृष्टता है?

(a) सत्याग्रह।

(b) तत्वमीमांसा।

(c) आध्यात्मिकता।

(d) मोक्ष।

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा वायसराय अपनी अंडमान की यात्रा के दौरान एक झड़प का शिकार हुआ?

(a) कर्जन।

(b) मेयो।

(c) रिपन।

(d) लिटन।

Q8. बंगाल का स्थायी राजस्व बंदोबस्त किसके द्वारा शुरू किया गया था?

(a) क्लाइव।

(b) हेस्टिंग्स।

(c) वेलेजली।

(d) कॉर्नवालिस।

Q9. 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट था?

(a) श्वेत पत्र।

(b) विनियमन अधिनियम।

(c) अध्यादेश।

(d) प्रस्ताव।

Q10. सरदार वल्लभभाई पटेल _________ के नेता थे?

(a) भूदान आंदोलन।

(b) रॉलेट सत्याग्रह।

(c) बारडोली सत्याग्रह।

(d) स्वदेशी आंदोलन।

Solutions

S1. (d)

Sol-

  • The cast system in Vedic period was occupational division of labour but in post vedic on the behalf of the birth.

S2. (C)

  • Right desire is not included in the noble the eight fold path of the Buddhism.

S3. (d)

  • Chandragupta maurya’s empire extended to Hindukush range.

S4. (b)

  • The Huns were the nomadic tribes of magnolia.
  • They first invaded India in 458AD.

S5. (b)

  • The pallavas dynasty was founded by pallavas simhavishnu during the late 6th century Kanchi.
  • Tamilnadu served as their capital.
  • Kanchipuram is also known as the religious capital of the south.

S6. (a)

  • Satyagraha—–The totality or most typical example of Gandhian thought can be regarded as the satyagraha which was the backbone of the gandhian struggle.

S7. (b)

  • Lord mayo was stabbed when he was in the Andamans.
  • He was the first and the Last viceroy murdered in the india.

S8. (d)

  • The permanent settlement was introduced by lord Cornwallis in 1973.

S9. (b)

  • Pitts india act of 1784 was a regulating act by this act dual archy has established by the formation of the board of control.

S10. (C)

इसके बाद के महीनों में यानी मई में हम आपको डेली पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे, इससे वास्तविक परीक्षा को हल करने का आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह आपको वास्तविक समय की परीक्षा से परिचित कराएगा।

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here

Preparing for SSC Exams in 2020-21? Register now to get free study material 

SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

टारगेट SSC CGL | 10,000+ प्रश्न | SSC CGL के लिए इतिहास के प्रश्न : 136 वाँ दिन_50.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *