प्रिय उम्मीदवारों,
यह नया साल है, जिसमें नए लक्ष्य, नए अनुभव के साथ बहुत सी परीक्षाएं जल्द ही होंगी। SSC CGL ने हाल ही में परीक्षा की तारीखें जारी की हैं इसलिए यह समय अपनी तैयारियों को पूरा करने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का समय है। ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां SSC CGL के लिए आपका सामान्य जागरूकता खंड तैयार करवाने जा रहे हैं। इस लेख में, हम आपको वो विवरण प्रदान कर रहे हैं जो इस वर्ष परीक्षा को क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे।ADDA247 आपको सभी विषयों के लिए डेली टेस्ट प्रदान करने जा रहा हैं। विषयवार क्विज जनवरी से अप्रैल तक दी जाएगी। यह आपको सभी विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करेगा।
Click here to Get SSC CGL 10000+ Complete Study Plan
Q1 अंग्रेजों ने निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को मृत्युदंड दिया था?
(a) जतिन दास
(b) चंद्रशेखर आज़ाद
(c) राजगुरु
(d) कल्पना दत्त
Q2 भारत में सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल की प्रणाली की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(b) मिंटो-मॉर्ले सुधार 1909
(c) मोंटागु-चेम्सफोर्ड सुधार 1919
(d) भारत सरकार 1935
Q3 महात्मा गाँधी को _______ से सविनय अवज्ञा की प्रेरणा मिली?
(a) थोरो
(b) रस्किन
(c) कन्फ्यूशियस
(d) टॉलस्टॉय
Q4 होम रूल लीग किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(a) गांधी
(b) तिलक
(c) रानाडे
(d) तेलंग
Q5 बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर क्या कहलाते हैं-
(a) त्रिरत्न
(b) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(d) त्रिमूर्ति
Q6 पल्लवों की राजधानी का नाम बताइए?
(a) कांची
(b) वतापी
(c) तिरुच्चिराप्पल्ली
(d) महाबलीपुरम
Q7 सर्वोदय का अर्थ है–
(a) पूर्ण क्रांति
(b) असहयोग
(c) सबका उदय
(d) अहिंसा
Q8 अरबिंदो को किससे सम्बंधित होने के कारण गिरफ्तार किया गया था?
(a) अलीपुर बम कांड
(b) कोल्हापुर बम कांड
(c) लाहौर षड्यंत्र का मामला
(d) काकोरी
Q9 स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था?
(a) अभि शंकर
(b) गौरी शंकर
(c) दया शंकर
(d) मूला शंकर
Q10 सत्यशोधक समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) ज्योतिराव फूले
(C) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(d) स्वामी विवेकानंद
Solutions
S1 (C)
Sol-
- In Lahore conspiracy case bhagat singh , sukhdev , and rajguru were executed by the British government at 23 March , 1931
S2 (b)
- Communal electorate in india was introduced by Minto – Morley reforms
- By the reforms of 1909 introduced separate electorates for muslims provides
S3 (a)
- Gandhiji got his inspiration of civil disobedience after reading the Thoreaus essay on the duty of civil disobedience movement
S4 (b)
- Home rule movement was a movement in British India on the lines of Irish Home rule movement
- It was stated in india under the leadership of Annie besant and Tilak
S5 (a)
- Buddha, Dhamma, and Sangha together are known as Triratna
S6 (a)
- Kanchipuram was the capital of the Pallavas
- It is also known as the City of the thousands temple’s
S7 (C)
- Sarvodaya , which means universal upliftment or progress of all , used by mahatma gandhi in 1908, for the title of his translation of John Ruskins unto the last
S8 (a)
- In 1908, revolutionary threw the bombs on a vehicle of magistrate D H king Ford, but he was not in the vehicle and could not be killed
- This task was entrusted to Khudiram Bose and Prafulla chaki
- Prafulla chaki committed suicide and Bose was arrested
- Police traced the bomb factory in alipur so this conspiracy is known as Alipur bomb case
S9 (d)
- Mula shankar was the original name of the swami dayanand saraswati
- He established Arya samaj society
- He gave a slogan go back to the Vedas
S10 (b)
- Jyotibha phule was the founder of satyashodhak samaj in Pune 1873, the purpose of this samaj was to liberate the shudra untouchable castes from exploitation and oppression
- SSC CGL Exam Pattern
- SSC CGL Syllabus
इसके बाद के महीनों में यानी मई में हम आपको डेली पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे, इससे वास्तविक परीक्षा को हल करने का आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह आपको वास्तविक समय की परीक्षा से परिचित कराएगा।
Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks
लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here
Preparing for SSC Exams in 2020-21? Register now to get free study material
SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now
Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks