Home   »   टारगेट SSC परीक्षा 2021-22 | 10000+...

टारगेट SSC परीक्षा 2021-22 | 10000+ प्रश्न | भूगोल क्विज करें एटेम्पट | 149 वाँ दिन

ADDA247 भी आप सभी के लिए कुछ नया करने में कभी पीछे नहीं रहता है। इस बार भी हम आपको study material के साथ-साथ सर्वोत्तम study plan प्रदान कर रहे हैं। हम यहां आगामी SSC परीक्षा 2021-22 के लिए आपका सामान्य जागरूकता अर्थात् जनरल अवेयरनेस सेक्शन तैयार करने जा रहे हैं। हम आपको सभी विषयों के डेली क्विज प्रदान कर रहे हैं। यह आपको सभी टॉपिक का गहन ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको पूरी तरह से तैयार करेगा।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सी विधि मिट्टी की उर्वरता और नमी के संरक्षण में मदद नहीं करती है?

(a) समोच्च जुताई.

(b) शुष्क कृषि

(c) रेखीय सस्यन.

(d) स्थानांतरित कृषि

Q2. निम्न में से कौनसा युग्म सत्य नहीं है?

(a) चाय-असम

(b) मूंगफली-बिहार

(c) नारियल-केरल

(d) गन्ना-उत्तर प्रदेश.

Q3. बीटी बीज किससे संबंधित है?

(a) चावल

(b) गेहूं

(c) कपास

(d) तिलहन

Q4. दक्षिणी गोलार्ध अंटार्कटिका में भारत के स्थायी अनुसंधान केंद्र का क्या नाम है?

(a) दक्षिण भारत

(b) दक्षिण निवास

(c) दक्षिण चित्रा

(d) दक्षिण गंगोत्री

Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य में वन क्षेत्र का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(a) पंजाब

(b) मध्य प्रदेश

(c) आंध्रप्रदेश

(d) मणिपुर

Q6. मुंबई हाई किससे संबंधित है?

(a) लोहा

(b) पेट्रोलियम

(c) मकबरा

(d) जूट

Q7. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किस स्थान को कहा जाता है?

(a) कोयंबटूर

(b) सलेम

(c) तंजावुर

(d) मदुरै

Q8. निम्नलिखित में से किसे सह्याद्री पर्वत के नाम से जाना जाता है?

(a) पूर्वी घाट

(b) पश्चिमी घाट

(c) शिवालिक पर्वतमाला

(d) विंध्य पर्वतमाला

Q9. नाथपा झाकरी विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?

(a) उत्तराखंड

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) आंध्रप्रदेश

Q10. . IR-20 और RATNA किसकी दो मुख्य किस्में हैं?

(a) गेहूं

(b) बाजरा

(C) सफेद सरसों

(d) चावल

Solutions

S1. (d)

Sol-

  • Shifting cultivation also known as the slash and burn farming, and is harmful for soil fertility in long term.

S2. (b)

  • Major peanut production of the India occurs in the Gujarat rather than the Bihar.

S3. (C)

  • BT cotton is genetically modified crop.
  • BT is a soil bacteria which is commonly used as a biological pesticide.

S4. (d)

  • Dakshin Gangotri is the name of India’s permanent research station in southern hemisphere Antarctica.

S5. (d)

  • Due to the moist and humid climatic conditions towards the north-east india, almost all States are rich in flora and fauna.

S6.(b)

  • Mumbai High is also known as the Bombay High is an off shore region beyond the mumbai coast from where the petroleum is drilled.

S7.(a)

  • Coimbatore is the Manchester of the south India.
  • As it has the thousands of small, medium, and large industries and textile mills.

S8. (b)

  • Shayadri is the other name of the western ghats.
  • Western ghats are a biological hotspot also.
  • In india the highest biodiversity is found here.

S9. (C)

  • Nathpa Jhakri dam has been constructed on Sutlej river in himachal pradesh.
  • This project was completed in 2004.

S10. (d)

  • IR-20 and RATNA are the two important varities of the rice along with the others such as the Jamuna, krishna, and Jaya.
  • India is the second largest producer of the rice after the China.

 

Click here for best SSC mock tests, video course, live batches, books or eBooks

लिया गया समय और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी के साथ APP पर क्विज एटेम्पट करने के लिए, यहाँ से APP डाउनलोड करें Click here

Preparing for SSC Exams in 2021-22? Register now to get free study material 

SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now

Click here for best SSC mock tests, video course, live batches, books or eBooks

टारगेट SSC परीक्षा 2021-22 | 10000+ प्रश्न | भूगोल क्विज करें एटेम्पट | 149 वाँ दिन_50.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *