कर्मचारी चयन आयोग ने सलेक्शन पोस्ट के तहत विभिन्न रिक्तियों की भर्ती के लिए अगस्त 2019 में विज्ञापन संख्या: Phase VII/2019/Selection Posts के अंतर्गत एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। परीक्षा 14-10-2019 से 18-10-2019 तक आयोजित की गई थी। अब आयोग ने पोस्ट संख्या CR11219, वैज्ञानिक सहायक (स्टोर-केमिस्ट्री) के पद को रद्द करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। आयोग ने वैज्ञानिक सहायक के 20 रिक्त पदों को रद्द कर दिया है, जिसके लिए नोटिस जारी किया गया है।
Click here to download the official Cancellation Notice
Click here to download the Official Notification of Recruitment