SSC MTS अंक 2019
प्रिय उम्मीदवारों,
SSC MTS 2019 Tier 1 परिणाम 5 नवंबर 2019 को जारी किया गया है. पेपर I में सफल उम्मीदवार अगले चरण के लिए उपस्थित होंगे अर्थात पेपर II जो 24 नवंबर 2019 को निर्धारित किया गया है. SSC MTS Vacancy 2019 में 7,099 रिक्तियां जारी की गई हैं. SSC MTS परिणाम में अगले चरण के लिए योग्य उम्मीद्वारों के नाम शामिल किये गए हैं और पेपर I के उम्मीदवार SSC MTS अंकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यह जल्द की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी. SSC MTS अंक देखने की लिए इस पोस्ट को चेक करते रहें वह लिस्ट जल्द ही यहाँ जारी की जायेगी.
SSC MTS अंक 2019
SSC MTS परीक्षा के अंक उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किये जायेंगे. आप अपने अंक जान्ने के लिए इस पोस्ट को देख सकते हैं, जल्द ही उनके अंक यहाँ जारी किये जायेंगे.
अपने SSC MTS 2019 के अंको की जांच कैसे करें?
- इस पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अपना विवरण दर्ज करें और आधिकारिक एसएससी वेबसाइट पर लॉग इन करें
- “परिणाम” या “मार्क्स” अनुभाग पर जाएं
- उस परीक्षा का चयन करें जिसके लिए आप अंकों की जांच करना चाहते हैं.
- आपके अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
- SSC MTS Tier 2 Exam 2019: Postponed | Check Official Notice
- SSC MTS 2018-19 Detailed Notification and Updates
- SSC MTS 2018-19 Syllabus
- Best Books For SSC CGL, SSC MTS Exam 2018
- Check SSC Latest Result Schedule
Click on the below link to Get A Guide To Descriptive Writing: Practice eBook
Watch: SSC CGL 2019 | Science | MCQ On Plant Kingdom