Latest SSC jobs   »   SSC MTS के 6 अक्टूबर का...   »   SSC MTS के 6 अक्टूबर का...

SSC MTS Exam Analysis Shift 1 : यहाँ देखें SSC MTS के 6 अक्टूबर का SSC MTS Shift 1 Exam Analysis

SSC MTS Exam Analysis Shift 1 : कर्मचारी चयन आयोग 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक SSC MTS परीक्षा आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा 3 पालियों में आयोजित की जा रही हैं। आगे की शिफ्ट में परीक्षा देने वाले छात्रों की मदद के लिए हम 6 अक्टूबर 2021 शिफ्ट 1 का SSC MTS Exam Analysis प्रदान करने जा रहे हैं। यह SSC MTS Exam Analysis आपको परीक्षा के लेवल और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के साथ गुड एटेम्पट(good attempts) को समझने में मदद करेगा।

इस पोस्ट में हम आपको SSC MTS Exam Analysis प्रदान करने जा रहे हैं जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा के गुड एटेम्पट और लेवल की जानकारी दी जाएगी। हम आपको परीक्षा पैटर्न के अनुसार पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत विश्लेषण प्रदान करेंगे। हमारे द्वारा प्रदान किया गया विश्लेषण सीधे उन उम्मीदवारों से है जो परीक्षा में शामिल हुए थे और यह उन उम्मीदवारों की काफी मदद करेगा जो अगली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं।

एसएससी एमटीएस परीक्षा शेड्यूल 2021(SSC MTS Exam Schedule 2021)

कर्मचारी चयन आयोग ने सभी रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा प्रारंभ के समय आदि सहित विस्तृत परीक्षा शेड्यूल के बारे में एक संक्षिप्त नोटिस जारी की है। परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक होगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे सभी शिफ्ट का शेड्यूल देख सकते हैं।

Session Reporting Time Gate Closing Time Exam Time
1 07.30 AM 08.30 AM 9:00 AM to 11:00 AM
2 11. 30 AM 12.00 PM 12:00 PM to 2:00 PM
3 02.30 PM 03.30 PM 3:00 PM to 5:00 PM

 

एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न: पेपर- I(SSC MTS Exam Pattern: Paper-I)

इसमें नीचे बताए अनुसार कुल 100 multiple choice questions होंगे। पहले यह 150 मार्क्स के होते थे लेकिन अब 100 मार्क्स के होते है।
Subject
No. Of Questions
Marks
Total Duration/ Timing
General Intelligence & Reasoning
25
25
90 Minutes
Numerical Aptitude
25
25
General English
25
25
General Awareness
25
25
Total
100
100

एसएससी एमटीएस परीक्षा विश्लेषण 6 अक्टूबर शिफ्ट 1 (SSC MTS Exam Analysis 6th October Shift 1):

नीचे दी गई तालिका में SSC MTS परीक्षा के सेक्शन-वाइज और ओवरऑल गुड एटेम्पट दिए गए है। उम्मीदवार इससे परीक्षा के लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं और अपने एटेम्पट को इससे मिला सकते हैं। परीक्षा का ओवरऑल लेवल Easy-moderate था।

Section Level Good Attempts
General Intelligence Easy 22-23
General Awareness Moderate 17-18
Numerical Ability Calculative 16-18
English Language Easy 20-21
Overall Easy-moderate 73-78

SSC MTS Exam Analysis: English Language

कई उम्मीदवारों को अंग्रेजी का सेक्शन कठिन लगता है। हालाँकि SSC MTS परीक्षा में इस सेक्शन का ओवरऑल लेवल Easy-moderate था।

Topic No of Questions Level
Sentence Improvement 2 Easy-moderate
Fillers (Single Filler) 2 Easy
Error Detection 2 Easy
Idioms/Phrases 2 Easy
Para jumbled
Antonym/ Synonym 4 Easy
One word substitution 2 Easy
Spelling check 2 Easy
Cloze Test 5 Easy
Misc. 3-4 Easy-moderate
Total 25 Easy

SSC MTS Exam Analysis Shift 1 : यहाँ देखें SSC MTS के 6 अक्टूबर का SSC_50.1

एसएससी एमटीएस परीक्षा विश्लेषण : गणित(SSC MTS Exam Analysis: Numerical Ability)

गणित का विस्तृत exam analysis यहाँ दिया गया हैं। उम्मीदवार इस सेक्शन में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं चूकी यह पूरी तरह से calculative होता हैं। टॉपिक-वाइज पूछे गए प्रश्न का वितरण नीचे दिया गया है।

Topic No of Questions Level
S.I, CI, 2 Easy-moderate
Mensuration (3D, 2D) 2 Easy
Profit/Loss 2 Easy
Simplification 3 Easy
Mean, Median, Mode 2 Easy
Algebra
Time and Work 2 Calculative
Geometry
Speed and Distance 2 Calculative
Average & Percentage 3 Easy
DI(Pie chart) 2 Calculative
Miscellaneous 4-5 Moderate
Total 25 Calculative

एसएससी एमटीएस परीक्षा विश्लेषण: सामान्य जागरूकता(SSC MTS Exam Analysis: General Awareness)

सामान्य जागरूकता सेक्शन हमेशा से आश्चर्यजनक होता है। इस सेक्शन को लेकर उम्मीदवारों की ओर से मिली-जुली review देखने को मिली हैं। प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके से पूछे गए थे। इस सेक्शन से पूछे गए टॉपिक-वाइज प्रश्नों की जानकारी नीचे दी गयी हैं।

  • इंदिरा गांधी ने कौन सी पुस्तक लिखी थी?
  • राष्ट्रीय स्थापना दिवस(National Foundation Day ) किस तारीख को मनाया जाता है?
  • पूर्व वित्त मंत्री से जुड़ा एक सवाल था।
  • 2016 में शिशु मृत्यु दर क्या थी?
  • निम्नलिखित में से कौन गंगा की सहायक नदी है?
  • नागरिकता संविधान के किस भाग में आती है?
  • धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किसके अंतर्गत आता है?
  • निम्नलिखित में से कौन अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता है?
  • यांत्रिक ऊर्जा(Mechanical Energy), विभव(potential) और ______ का मिक्चर है।
  • 2004 की सुनामी से कौन सा राज्य प्रभावित हुआ था?
  • गंगा की सहायक नदी से संबंधित प्रश्न था।

SSC MTS परीक्षा विश्लेषण: जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग(SSC MTS Exam Analysis: General Intelligence and Reasoning)

इस सेक्शन में विभिन्न टॉपिक से पूछे गए प्रश्न होते हैं। इस खंड में 25 अंकों के लिए 25 प्रश्न होते हैं। इस शिफ्ट की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न नीचे दिए गए हैं।

Topic No of Questions Level
Syllogism 2 Easy
Sitting arrangement (Tabular, circular) 2 Easy
Coding-decoding 3-4 Easy
Non-Verbal (Image) 4 Easy
Direction 1 Easy
Mathematical Operations 2 Easy
Analogy 1-2 Easy
Series 2 Easy
Miscellaneous 5-6 Easy
Total 25 Easy

SSC MTS परीक्षा 2021-21 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:

SSC MTS Notification SSC MTS Syllabus
SSC MTS Exam Pattern SSC MTS Salary
SSC MTS Exam Dates SSC MTS Vacancy
SSC MTS Previous Years Cut Off SSC MTS Admit card
SSC MTS Previous Year paper

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.