Latest SSC jobs   »   SSC MTS 2019 टियर 1 मार्क्स...

SSC MTS 2019 टियर 1 मार्क्स आउट

SSC MTS मार्क्स  2019 आउट

SSC MTS 2019 टियर 1 रिजल्ट 5 नवंबर 2019 को घोषित कर दिया गया है। पेपर I परिणाम में योग्य उम्मीदवार अगले चरण यानी 24 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाले पेपर II के लिए उपस्थित होंगे। SSC MTS 2019 के लिए 7,099 रिक्तियां जारी की गयी हैं। आयोग द्वारा भी घोषित किया गया। SSC MTS परिणाम में अगले चरण के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची दी गयी थी और अब SSC MTS के मार्क्स आउट हो गए हैं और SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यहां टियर 1 परीक्षा के लिए अपने SSC MTS अंक देखें।

SSC MTS टियर 1 मार्क्स 2019

सभी उम्मीदवारों के लिए SSC MTS अंक SSC की आधिकारिक साइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। व्यक्तिगत अंकों की जांच करने के लिए, उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और SSC पंजीकरण पासवर्ड का उपयोग करके आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और उम्मीदवार डैशबोर्ड पर रिजल्ट / मार्क्स लिंक पर क्लिक करें। यह सुविधा एक महीने की अवधि यानी 20 नवंबर (शाम 6 बजे) से 19 दिसंबर शाम (6.00 बजे) तक उपलब्ध होगी ।

Click here to check official notice for SSC MTS marks

Click Here to check your SSC MTS Marks

अपने SSC MTS टियर 1 मार्क्स 2019 की जांच कैसे करें?

  1. SSC MTS मार्क्स चेक करने के लिए इस पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  2. अपना विवरण दर्ज करें और आधिकारिक एसएससी वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  3. “Result” या “Marks” अनुभाग पर जाएं
  4. उस परीक्षा का चयन करें जिसके लिए आप अंकों की जांच करना चाहते हैं।
  5. आपके अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।

Click on the below link to Get A Guide To Descriptive Writing: Practice eBookSSC MTS 2019 टियर 1 मार्क्स आउट_50.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *