कर्मचारी चयन आयोग(Staff Selection Commission) ने एसएससी सीएचएसएल 2018 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए सूचना के संबंध में एक संक्षिप्त सूचना प्रकाशित की है। नोटिस के अनुसार, सीएचएसएल के माध्यम से भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग (सी एंड एजी के तहत) में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ की नियुक्ति के लिए नामित उम्मीदवारों को राज्यों/कार्यालयों का आवंटन उनकी योग्यता या रैंक और उनके द्वारा अपनाई गई राज्य वरीयता के आधार पर होता है ।
उम्मीदवारों को C&AG की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cag.gov.in से इस बारे में विस्तृत जानकारी देखने का सुझाव दिया जाता है। जो उम्मीदवार संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2018 के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें व्यक्तिगत जानकारी, राज्य वरीयता और सत्यापन फॉर्म विवरण जैसे सभी आवश्यक विवरण भरने के लिए नोटिस में दिए गए यूआरएल यानी http://cag.delhi.nic.in/statechoice का उपयोग करके वेबसाइट अवश्य जाना चाहिए । उम्मीदवारों को इस फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा और आवश्यक विवरण जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है। आधिकारिक नोटिस लिंक यहां जोड़ा गया है, उम्मीदवार इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।.
Click here to download the official notice
You may also like to read this: