Home   »   SSC ने विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा...

SSC ने विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन को दी मंजूरी; 29 सितम्बर तक करें परीक्षा केंद्र में परिवर्तन

SSC Exam Centre: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक नोटिस जारी किया है और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 (पेपर- I), स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2019, सलेक्शन पोस्ट(फेज-VIII) परीक्षा, 2020 और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर- II और III) सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने के लिंक को सक्रिय कर दिया है। जैसा कि हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण इन परीक्षाओं में देरी हुई है। इसलिए, SSC ने उम्मीदवारों को परीक्षा परीक्षा केंद्र की वरीयता को बदलने का मौका दिया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार 29 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तीन परीक्षा शहरों की अपनी पसंद को बदल सकते हैं।

Click Here To Download The Official Notice

इन परीक्षाओं के केन्द्रों में कर सकते हैं बदलाव:

नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार निम्नलिखित परीक्षाओं के लिए अपने SSC परीक्षा केंद्रों को बदल सकते हैं:

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 (पेपर- I)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2019
  • सलेक्शन पोस्ट(फेज-VIII) परीक्षा, 2020
  • संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर- II और III)

SSC Calendar 2020: SSC New Exam Dates Released

 ऐसे करें परीक्षा केंद्र में परिवर्तन

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • परीक्षा शहर की वरीयता बदलने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • SSC परीक्षा शहर की प्राथमिकता बदलें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके किए गए परिवर्तनों को सबमिट करें।

Click Here To Change The Exam Centre

Get Best Study Material for SSC CGL Tier 2 Exam

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *