SSC CPO Paper 2 Marks: कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर-2, 2018 दिल्ली पुलिस में Sub-Inspectors, CAPF’S और CISF परीक्षा में Assistant Sub-Inspectors के अंक जारी कर दिए हैं. पेपर 2 परीक्षा का परिणाम 03.02.2020 को जारी कर दिया गया था. SSC CPO 2018 पेपर 2 परीक्षा 27 सितम्बर 2019 को आयोजित की गयी थी. परीक्षा के अंक ऑफिशियल साईट ssc.nic.in पर जारी कर दिए हैं.
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन पासवर्ड का इस्तेमाल कर के 13 फरवरी 2020 से 12 मार्च 2020 तक नीचे दिए गए लिंक पर अपने SSC CPO Paper 2 के अंक देख सकते हैं. SSC ने SSC CPO 2018-19 के लिए कुल 1688 रिक्तियां जरी करी है. परीक्षा में प्राप्त अंकों और ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Click here to check the official notice for SSC CPO marks
Click here to check your SSC CPO marks
SSC CPO पेपर-1 परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवारों की संख्या 20,920 थी जबकि PET/PST में क्वालिफाइड उम्मीदवारों की संख्या 4,461 थी. अब पेपर 2 के लिए 3,784 क्वालिफाइड उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
SSC CPO मेडिकल परीक्षा
- पेपर 2 में क्वालिफाइड उम्मीदवारों की CAPFs के मेडिकल ऑफिसर द्वारा जांच की जाएगी.
- री-मेडिकल बोर्ड / समीक्षा मेडिकल बोर्ड के निर्णय अंतिम निर्णय होगा और मेडिकल बोर्ड / समीक्षा मेडिकल बोर्ड के निर्णय के खिलाफ कोई अपील नहीं सुनी जाएगी.
- Click here to check SSC CPO Syllabus 2018-19
- SSC CPO Exam 2019: All Updates
- SSC Calendar 2019-20 Out Check CGL, CHSL, MTS, JE Exam DatesClick Here to view