कर्मचारी चयन आयोग ने 23 नवंबर 2020 से SSC CPO परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया है। इस लेख में, हम SSC CPO मेमोरी बेस्ड पेपर टेस्ट series लेकर आयें हैं। यह विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो आगामी पालियों में परीक्षा देने वाले हैं, इससे उन्हें अपने अंतिम रिवीजन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। छात्रों की समीक्षा और उनके द्वारा प्राप्त प्रश्नों के अनुसार, हमने आज आयोजित परीक्षा का विस्तृत SSC CPO परीक्षा विश्लेषण प्रदान किया है।
SSC CPO टियर-1 2020 (मेमोरी बेस्ड पेपर) Test series
मेमोरी बेस्ड पेपर/ टेस्ट सीरीज़ अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में Adda247 स्टोर और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इस टेस्ट सीरीज़ में विस्तृत हल भी दिए गए हैं जो उम्मीदवारों को आगामी परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे। उम्मीदवार टेस्ट सीरीज प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
SSC CPO Tier-I 2020 (Memory Based Paper) Online Test Series : Flat 70% Off | Use Code: DREAM
जानिए आगामी परीक्षा में मेमोरी बेस्ड पेपर आपकी मदद कैसे करेगा?
- आप अपने परफॉरमेंस को मेमोरी बेस्ड पेपर से जाँच सकते हैं कि आप कहाँ पर हैं।
- यह मॉक टेस्ट आपको अंतिम समय में प्रश्नों के रिवीजन में मदद करेगा।
- इससे आपमें SSC CPO परीक्षा में बैठने से पहले आत्मविश्वास बढेगा।
- आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा हो जाएगा।
- परीक्षा के स्तर के बारे में जानकारी हो जाएगी।
जो परीक्षार्थी आगामी पाली में परीक्षा देने वाले हैं वे इन प्रश्नों को तैयार कर सकते हैं और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा लगा सकते हैं। इस वर्ष पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करके परीक्षा के स्तर को जानना आसान होगा।