Home   »   SSC CHSL Tier-2 Descriptive Exam Letter...   »   SSC CHSL Tier-2 Descriptive Exam Letter...

SSC CHSL Tier-2 Descriptive Exam Letter Writing: क्षेत्र में अनियमित और अपर्याप्त बिजली की आपूर्ति को लेकर पत्र

कर्मचारी चयन आयोग या एसएससी उन अग्रणी सरकारी संगठनों में से एक है, जो राष्ट्र की सेवा के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए जिम्मेदार हैं। प्रत्येक वर्ष लाखों अभ्यर्थी इसके द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। SSC CHSL Tier- II एक ऑफ़लाइन पेन पेपर-आधारित परीक्षा है जिसमें 1 घंटे की अवधि के साथ 100 अंकों का वेटेज होता है। इसमें अंग्रेजी भाषा और हिंदी भाषा का विकल्प होगा। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिख सकते हैं।

SSC CHSL का TIER II 14 फरवरी 2021 को आयोजित होना है। TIER II एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा है। परीक्षा के टियर I में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार टियर II के लिए उपस्थित हो सकेंगे। हम एक श्रृंखला शुरू किये हैं, जहां हम हाल के विषयों से संबंधित कुछ निबंध और पत्र साझा करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसी क्रम में आज हम “क्षेत्र में अनियमित और अपर्याप्त बिजली की आपूर्ति” को लेकर पत्र लिखने जा रहे हैं।

Most Expected Essay & Letter Topics for SSC CHSL Tier-2 Exam

पत्र लेखन करते समय ध्यान देने योग्य बातें:
  • गुस्सा, व्यंग्य या धमकी भरा पत्र न लिखें।
  • अपने पत्र को सही फ़ॉर्मेट में लिखें।
  • पत्र फ्रेंडली और तथ्यात्मक हो।
  • पत्र संक्षिप्त और स्पष्ट हो।

आइए पत्र लिखना शुरू करते हैं-

गांधी मार्ग, लेन नंबर 2,
दिल्ली-110033
27 जनवरी 2021

विद्युत अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम विद्युत विभाग

 

विषय: – क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति के संबंध में शिकायत पत्र।

महोदय,

मैं कई दिनों से अपने क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण, हमें प्रतिदिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। महामारी के कारण, सभी छात्र मोबाइल फोन और लैपटॉप से घर से अपनी ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और कार्यालयों में काम करने वाले कर्मी भी घर से काम कर रहे है।

हमारे यहाँ दिन में मुश्किल से छह से सात घंटे और रात में चार घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, जो पर्याप्त नहीं है। साथ ही, अंधेरा रहने से चोरी होने की संभावना काफी बढ़ रही हैं। चोरी और डकैती की घटनाएं भी आए दिन देखने को मिल रही हैं।

अतः, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखें और जल्द से जल्द इस समस्या को हल करें। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी। इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद.
भवदीय,

XXYYZZ

 

निबंध लेखन: कृषि बिल 2020

Download SSC Revised Exam Calendar 2020-21 PDF

Are you looking for free study material for SSC CHSL 2020? Click here to register

SSC CHSL Tier-2 Descriptive Exam Letter Writing: क्षेत्र में अनियमित और अपर्याप्त बिजली की आपूर्ति को लेकर पत्र_50.1

हम इस पत्र को साझा करने के लिए Manisha Rajkaumar का बहुत-बहुत धन्यवाद। अगला टॉपिक “आत्मनिर्भर भारत” पर एक निबंध हैं और यह 29 जनवरी को प्रकाशित होगा। अगर आप भी SSC टियर-2 की तैयारी कर रहे हैं और इस विषय पर अपना लेख हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप शुक्रवार से पहले अपने लेखन को blogger@adda247.com पर हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

Important Links For SSC CHSL 2020 Exam
SSC CHSL Dates
SSC CHSL Admit Card
SSC CHSL Online Application
SSC CHSL Eligibility Criteria
SSC CHSL Vacancy
SSC CHSL Salary Structure
SSC CHSL Exam Pattern
SSC CHSL Syllabus
SSC CHSL Selection Process
SSC CHSL Previous Year Cut off
SSC CHSL Previous Year Exam Analysis

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *