विभिन्न सरकारी संगठनों में ग्रुप सी और डी पदों जैसे डीईओ, एलडीसी आदि पर भर्ती के लिए SSC CHSL 2019 टियर 1 परीक्षा पहले ही आयोजित हो रहा है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने कड़ी मेहनत की है और एक साल से इस अवसर का इंतजार कर रहे हैं। SSC CHSL बढ़िया जॉब ग्रोथ के साथ एक शानदार कैरियर के अवसर उपलब्ध कराता है जो बहुत ही आकर्षक होता है। CHSL से सम्बद्ध नौकरियां काम करने लायक होती हैं। जैसा कि कुछ शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है, उम्मीदवार पूछे जाने वाले प्रश्नों और परीक्षा के स्तर पर एक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए मेमोरी- बेस्ड प्रश्न को देखना चाहते हैं।
CLICK HERE TO DOWNLOAD THE MEMORY BASED PDF BASED ON 12TH OCTOBER PAPER
हम आपको पहले से ही विस्तृत परीक्षा विश्लेषण और परीक्षा में पूछे गए GA/GS के सटीक प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। आगामी दिनों में परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए, हम आपको SSC CHSL 2019-20 के मेमोरी-बेस्ड पेपर प्रदान कर रहे हैं। मेमोरी-बेस्ड पेपर आपको परीक्षा में अपनी तैयारी और प्रदर्शन का विश्लेषण करने में मदद करेगा क्योंकि इसमें ऑल इंडिया भी स्थान दिया जाएगा।
Click here to attempt SSC CHSL Memory Based Paper
Did You Appear For SSC CHSL Tier 1 Exam? Share Your Attempts by Participating in the Survey