टीयर 1 परीक्षा के लिए SSC CHSL प्राइम टेस्ट सीरीज़
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 12 से 27 अप्रैल, 2021 तक, सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में लोअर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। SSC CHSL 2020-21 भर्ती के लिए अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC CHSL टीयर 1 में 4 विषय अर्थात् जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और अंग्रेजी भाषा के कुल मिलाकर 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें एक घंटे में हल करना है। विश्वसनीय स्टडी मैटेरियल, स्मार्ट स्टडी प्लान, के साथ निरंतर अभ्यास आपको अच्छे स्कोर के साथ SSC CHSL परीक्षा को क्रैक करने में मदद करेगी, जिससे आप अंतिम मेरिट सूची में स्थान पा सकते हैं।
- Are You Eligible For SSC CHSL? Check FAQs Here
- Click here to check SSC CHSL Syllabus in detail
- SSC CHSL Exam Pattern
SSC CHSL प्राइम टेस्ट सीरीज़ क्या है?
SSC CHSL परीक्षा को क्रैक करने में सक्षम होना कई उम्मीदवारों का सपना होता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उम्मीदवार पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के साथ सबसे अच्छी टेस्ट सीरीज़ की प्रैक्टिस करने में पीछे न हों; Adda247 SSC CHSL प्राइम टेस्ट सीरीज़ लाया है जिसमें 265+ कुल टेस्ट शामिल हैं जिसमें फुल लेंथ मॉक, वर्ष 2016, 2017, 2018 और 2019 के पिछले वर्ष के मॉक के साथ विषयवार प्रैक्टिस सेट के साथ ही साप्ताहिक करेंट अफेयर्स भी शामिल हैं।
CHSL Prime Test Series में क्या-क्या मिलेगा?
SSC CHSL Prime Test Series में 265+ मॉक टेस्ट के साथ निम्नलिखित मॉक शामिल हैं:
- 20 Full-Length Mocks based on the latest Pattern
36 Previous Year Mocks of 2019
25 Previous Year Mocks of 2018 (Available)
68 Previous Year Mocks of 2017 (Available)
74 Previous Year Mocks of 2016 (Available)
45 Topic-wise Tests for Quant (Available)
Weekly Current Affairs ( 1st July 2020- 30th June 2021)
Get Detailed Solutions for all the Tests
Click Here to Buy Now
SSC CHSL Prime Test Series, CHSL की तैयारी के लिए जरूरी पैकेज क्यों है?
- मॉक द्विभाषी होगा यानी अंग्रेजी के साथ हिंदी मीडियम में भी उपलब्ध होगा।
- SSC CHSL Prime Test Series में TCS के नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रश्न होते हैं।
- हमारे कंटेंट एक्सपर्ट द्वारा परीक्षा की कठिनाई स्तर के अनुसार फुल लेंथ मॉक तैयार किए जाते हैं।
- 265+ मॉक वास्तविक परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि आप पर्याप्त प्रैक्टिस कर चुके है।
- स्पष्टीकरण के साथ मॉक के विस्तृत हल प्रदान किये जायेंगे, जो आसानी से समझने योग्य हो।
- दिए गए टेस्ट का विस्तृत विश्लेषण(ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स से तुलना, आदि) उपलब्ध कराए जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
- Click Here to check Vacancies for SSC CHSL
- Click here to check SSC CHSL Cut off in detail
- Check the complete shift wise analysis of SSC CHSL Exam here
Click here for Best Study Material for SSC CHSL
Are you looking for free study material for SSC CHSL? Click here to register