Latest SSC jobs   »   SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट: 29...

SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट: 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक करें परीक्षा केंद्र में परिवर्तन

SSC CHSL स्किल टेस्ट की तिथि: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी वेबसाइट पर SSC CHSL स्किल टेस्ट 2018 की तारीख जारी कर दी है। वे सभी जो अब लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, वे निर्धारित तिथि को स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऑल इंडिया लेवल पर स्किल टेस्ट करने का निर्णय लिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार, SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
कोविड-19 महामारी के कारण, आयोग ने CHSL स्किल टेस्ट के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार 29-10-2020 से 01-11-2020 तक परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन कर सकते हैं।

SSC CHSL स्किल टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र बदलने की प्रक्रिया:
1. आधिकारिक साइट- https://ssc.nic.in पर जाएं।
2. अपने ‘पंजीकरण संख्या’ और पासवर्ड से लॉगिन करें
3. परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प उम्मीदवार के डैशबोर्ड में ‘Latest Notifications’ टैब में उपलब्ध होगा।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केंद्र के परिवर्तन के लिए डैशबोर्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।

Click here to download Official Notice regarding change of examination centres for CHSLE-2018 (Skill Test) 

टियर- III में योग्य उम्मीदवारों को मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों आवंटन टीयर- I + टियर- II परीक्षा में उनके प्रदर्शन और दस्तावेज़ सत्यापन के समय उनके द्वारा प्रेफ्रेंस के पदों/विभागों की वरीयता के आधार पर किया जाएगा। ।

Click Here To Download Official Notice [1st October 2020]

SSC CHSL स्किल टेस्ट की तिथि:

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10 + 2) परीक्षा 2018 के स्किल टेस्ट की तारीख जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी कौशल परीक्षा के लिए पात्र हैं, वे स्किल टेस्ट की तैयारी शुरू कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख नीचे से निम्नलिखित है।

Exam Date
SSC CHSL skill test 26-Nov-2020

 

स्किल टेस्ट आयोग या उसकी अधिकृत एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए कंप्यूटरों पर आयोजित किया जाएगा। स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए स्किल टेस्ट अनिवार्य है। किसी भी उम्मीदवार को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने की छूट नहीं है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों की पात्रता की जांच करने के लिए टियर- III को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Click here for Free Study Material For SSC Exams 2019-2021

Click here for best SSC mock tests, video course, live batches, books or eBooks 

SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट: 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक करें परीक्षा केंद्र में परिवर्तन_50.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *