सभी पदों के लिए SSC CHSL 2018 final result 30 सितंबर 2021 को SSC द्वारा घोषित किया गया था। कर्मचारी चयन आयोग हर साल DEO, डाक सहायक, LDC और सॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए SSC CHSL परीक्षा आयोजित करता है। उम्मीदवार इस पल का कई साल से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार, कड़ी मेहनत रंग लाई। Adda247 चयनित उम्मीदवारों को बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। जो आप सोच सकते हैं उसे निश्चित रूप से पूरा कर सकते हैं। इस प्रतिष्ठित संगठन में चुने गए उम्मीदवार काफी खुश होंगे और आपकी सफलता की कहानी कई छात्र को अपनी तैयारी में मोटिवेट करने में सहायक हो सकता हैं, इसी कारण हमें आपकी खुशियों को साझा करने में खुशी हो रही है।
SSC CHSL 2018 Final Result | 30th September 2021 (Available) |
SSC CHSL 2019 Tier 2 Result | 30th September 2021 (Available) |
SSC CHSL 2020 Tier 1 Result | 27th October 2021(Available) |
Click here to check SSC CHSL Final Result
हम समझते हैं कि आपको अपने सपनों की नौकरी पाने के लिए किस संघर्ष से गुजरना पड़ता है। इस एक सफलता के लिए कई को कई बार असफल भी होना पड़ा। हमें आपकी सफलता की कहानी, आपको जिन संघर्षों से गुजरना पड़ा, वह चीज जिसने आपको प्रेरित किया और परीक्षा की स्ट्रेटजी जिसने आपको सफल होने में मदद की, जानकर अच्छा लगेगा। आप अपनी सफ़लता की कहानी नीचे दिए गए लिंक से साझा कर सकते हैं। आप हमें मेल भी कर सकते हैं।
Are you selected in SSC CHSL 2018? Click here to register for Dare to Dream Session with Anil Nagar Sir
Or
Share your success story with us at blogger@adda247.com
जो छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पायें हैं, उनके लिए यह समय फिर से शुरू करने और हार न मानने का समय है। एक असफलता आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।