Home   »   SSC CHSL Exam Analysis : यहाँ...

SSC CHSL Exam Analysis : यहाँ देखें 6 अगस्त शिफ्ट-1 का Analysis

कर्मचारी चयन आयोग 4 अगस्त से 12 अगस्त 2021 तक SSC CHSL टियर 1 परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित हो रही हैं। जो उम्मीदवार अगली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं , वे 6 अगस्त 2021 को आयोजित SSC CHSL की पहली शिफ्ट की exam analysis का इंतजार कर रहे होंगे। हम सीधे उन उम्मीदवारों से बात कर exam analysis उपलब्ध करवा रहे हैं जो पहली शिफ्ट की परीक्षा दिए हैं। इस analysis से उन उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न और कठिनाई स्तर को समझने में मदद मिलेगी, जो उम्मीदवार परीक्षा देने वाले हैं साथ ही उन्हें परीक्षा पैटर्न का अंदाजा हो जाएगा।

हम आपको 4 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 तक आयोजित तीनों शिफ्ट का analysis प्रदान करेंगे। उम्मीदवार तीनों शिफ्ट का detailed analysis यहाँ देख सकते हैं।

Name of Shift  Reporting Time Exam Time
Shift 1 7:30 AM 9-10 am
Shift 2 10:30 AM 12-1 pm
Shift 3 1:30 pm 3-4 pm
Watch SSC CHSL Exam Analysis : 6th August[Shift 1]