Q1. निम्नलिखित प्रश्न में, आपको परिकल्पना में दिए गए चिन्हों का अनुसरण करते हुए, प्रदत्त विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन करना है|
(a) 54
(b) 66
(c) 186
(d) 48
Q2. छह सदस्य एक पंक्ति में बैठे हैं, ‘U’, ‘V’ के बाएं ओर बैठा है, लेकिन ‘W’ के दाएं ओर है, जो ‘X’ के दाएं ओर बैठा है और ‘Y’, ‘Z’ के दाएं ओर बैठा है, जो ‘X’ से बाएँ ओर है| तो बताएं ठीक बीच में बैठने वाले सदस्य कौन हैं?
(a) ZY
(b) XW
(c) UV
(d) WV
Q3. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें|
(a) 56
(b) 120
(c) 51
(d) 12
Q4. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Q5. लुप्त संख्या ज्ञात करें
(a) 35
(b) 37
(c) 45
(d) 47
Q6. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प दिए गए शब्दों का अर्थवान क्रम होगा?
1. Wall
2. Clay
3. House
4. Room
5. Bricks
(a) 5, 2, 1, 4, 3
(b) 2, 5, 4, 1, 3
(c) 2, 5, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4, 5
Q7. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनका अनुसरण दो निष्कर्ष I और II करते हैं| सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दोनों कथनों को सत्य मानना है| आपको निर्णय करना है की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का उचित अनुसरण कर सकता है|
उत्तर दें:
कथन:
(I) अनियमितता परीक्षा में विफल होने का एक कारण है|
(II) कुछ नियमित विद्यार्थी परीक्षा में विफल हो जाते हैं|
निष्कर्ष:
(I) सभी नियमित विद्यार्थी विफल होते हैं|
(II) सभी सफल विद्यार्थी नियमित नहीं होते|
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) न I और न II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q8.
(I) F, A का भाई है
(II) C , A की बेटी है
(III) K, F की बहन है
(IV) G , C का भाई है
G के अंकल कौन है?
(a) A
(b) C
(c) K
(d) F
Q9. प्रश्न आकृति किस उत्तर आकृति के अंतर्गत अन्तर्निहित है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q10. प्रश्न आकृति में निहित आकृति को पानी में देखने पर वह किस उत्तर आकृति की तरह दिखाती है बताएं:
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Solutions:
S1. Ans. (b);
Sol.
S2. Ans. (b);
Sol.
S3. Ans. (b);
Sol.
6 × 8 + 3 = 51
15 × 4 + 5 = 65
Similarly,
20 × 5 + 20 = 120
S4. Ans. (c);
Sol.
∆ABC, ∆ACD, ∆ADE, ∆ACE, ∆ABE, ∆ABD
∆ADG, ∆GDE, ∆CGE, ∆ACG,
∆AFC, ∆FGD, ∆FCD, ∆AFG, ∆ACG
∴ Total triangles = 15
S5. Ans. (b);
Sol.
6 × 5 + 3 × 3 = 39
5 × 7 + 4 × 4 = 51
Similarly,
5 × 5 + 3 × 4 = 37
S6. Ans. (c);
Sol.
Correct meaningful order is :-
2. Clay
5. Bricks
1. Wall
4. Room
3. House
S7. Ans. (c);
Sol.
Neither I nor II follows
S8. Ans. (d);
Sol.
F is uncle of G
S9. Ans. (a);
S10. Ans. (b);
You may also like to read: