Q1. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘hit ka tom’ को ‘tie the shoes’, ‘ka lo fod’ को ‘shoes of leather’ और ‘lo tin lot’ को ‘leather and raxin’ लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में ‘of’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) fod
(b) ka
(c) lo or fod
(d) tin
Q2. एक कूट भाषा में TIGER को SHFDQ लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में HORSE कैसे लिखा जाएगा ?
(a) GNRQD
(b) GNQRD
(c) GRNQD
(d) GMQRD
Q3. निम्नलिखित चार उत्तर आकृतियों में से कौन सी आकृति, प्रश्न आकृति में दिए गए कागज के टुकड़ो से निर्मित की जा सकती है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q4. तीन मित्रों A, B, C की औसत आयु 20 वर्ष है| A और B की औसत आयु 19 वर्ष है| C की आयु क्या होगी?
(a) 20 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 24 वर्ष
Directions (5-7): निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त संख्या/ अक्षर/आकृति ज्ञात करें
Q5. AGM, BHN, CIO, ?
(a) COU
(b) FQK
(c) DJP
(d) QXD
Q6. 5, 7, 11, ?, 35, 67
(a) 23
(b) 28
(c) 30
(d) 19
Q7. 22, 26, 34, 38, 46, ?
(a) 55
(b) 50
(c) 89
(d) 72
Q8. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें|
(a) 01
(b) 0
(c) 10
(d) 11
Q9. बड़े अक्षरों में दिए गए एक शब्द का चार शब्द अनुसरण करते हैं| इनमें से एक शब्द दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके निर्मित नहीं किया जा सकता है| उस शब्द का चयन कीजिये|
REHABILITATION
(a) RELATION
(b) BRITTLE
(c) BRITAIN
(d) BROACH
Q10. उत्तर आकृतियों में से कौन सी आकृति प्रश्न आकृति को पूरा करेगी?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
S1. Ans. (a);
Sol.
∴ Fod → of
S2. Ans. (b);
Sol. Each letter is moved one letter backward
S3. Ans. (b);
S4. Ans. (c);
Sol. A + B + C = 60 and A + B = 38, so C = 22
S5. Ans. (c);
Sol.
S6. Ans. (d);
Sol. The pattern is +2, +4, +8, +16, +32
S7. Ans. (b);
Sol.
The given series is of form +4, +8, +4, +8. So, the next term is 46 + 4 = 50
S8. Ans. (a);
Sol.
(12 ÷ 3) + 9 =13
(6 ÷ 2) +10 =13
Similarly,
(8 ÷ x) + 5 =13
x = 1
S9. Ans. (d);
Sol. ‘C’ is not is the given word
S10. Ans. (a);
You may also like to read: