Q1. 100 पेंसिल बेचकर, एक दुकानदार ने 20 पेंसिल के विक्रय मूल्य जितना लाभ अर्जित किया, उसका लाभ प्रतिशत है:
(a) 25%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 12%
Q2. मोहन ने 12000 रूपए पर 20 डाइनिंग टेबल खरीदी और 4 डाइनिंग टेबल के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ में उन्हें बेच दिया. प्रत्येक डाइनिंग टेबल का विक्रय मूल्य है:
(a) 700 रूपए
(b) 750 रूपए
(c) 725 रूपए
(d) 775 रूपए
Q3. रवि कुछ टोफियाँ एक रुपये में 2 खरीदता है और एक रुपये में 5 की दर से बेच देता है. उसका हानि प्रतिशत है:
(a) 120%
(b) 90%
(c) 30%
(d) 60%
Q4. एक फल विक्रेता एक रुपये में 2 नींबू खरीदता है और 3 रुपये के 5 बेच देता है. उसका लाभ प्रतिशत है:
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
Q5. 10 रूपए में 5 संतरे ख़रीदे जाते है और 15 रूपए में 6 संतरों को बेचा जाता है तो उसका लाभ प्रतिशत है:
(a) 50%
(b) 40%
(c) 35%
(d) 25%
Q6. एक वस्तु पर 15% की छूट दूसरी वस्तु पर 20% की छूट के बराबर है. दोनों वस्तुओं का मूल्य क्या हो सकता है?
(a) 85 रूपए, 60 रूपए
(b) 60 रूपए, 40 रूपए
(c) 40 रूपए, 20 रूपए
(d) 80 रूपए, 60 रूपए
Q7. 950 रुपये में एक टेप-रिकॉर्डर बेचने पर मुझे 5% की हानि हुई. यदि उसे 1040 रु में बेचा जाए तो मुझे कितना प्रतिशत लाभ होना चाहिए?
(a) 4%
(b) 4.5%
(c) 5%
(d) 9%
Q8. एक व्यापारी के पास 1000 किग्रा चीनी है, जिसमें से वह कुछ हिस्सा 8% लाभ पर और शेष 18% के लाभ पर बेच देता है. उसे पूरे लेनदेन पर 14% लाभ प्राप्त होता है. 18% लाभ पर बेची गयी मात्रा है:
(a) 560 किग्रा
(b) 600 किग्रा
(c) 400 किग्रा
(d) 640 किग्रा
Q9. एक दूकानदार एक चश्मे को 25% के लाभ पर बेचता है. यदि वह उसे 25% कम पर खरीदता है और 10 रु कम पर बेच देता है तो उसे 40% का लाभ होता. चश्मे का क्रय मूल्य है:
(a) 25 रूपए
(b) 50 रूपए
(c) 60 रूपए
(d) 75 रूपए
Q10. एक व्यापारी 150 रु का कुछ सामन खरीदता है. यदि ऊपरी व्यय क्रय मूल्य का 12% है तो 10% का लाभ अर्जित करने के लिए उसे कितने मूल्य पर बेचा जाना चाहिए?
(a) 184.80 रूपए
(b) 185.80 रूपए
(c) 187.80 रूपए
(d) 188.80 रूपए
Solutions
you may also like to read: