Home   »   SSB हेड कांस्टेबल सिलेबस : यहाँ...

SSB हेड कांस्टेबल सिलेबस : यहाँ देखें हेड कांस्टेबल का पूरा सिलेबस

SSB Head Constable Syllabus 2021: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। हेड कांस्टेबल के पद के लिए जारी रिक्तियों की कुल संख्या 115 है। ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानना सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम इस पोस्ट में हेड कांस्टेबल का सिलेबस लेकर आयें हैं, इससे उम्मीदवारों की अपनी तैयारी को सही दिशा में ले जाने में मदद मिलेगी।

एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 पर एक नजर

Organization Sashastra Seema Bal [SSB]
Post Name Head Constable
Vacancy 115
Last Date to Apply Online 22nd August 2021
Sections in exam 4
Total Questions 100
Total Marks 100
Duration of exam 2 hours

एसएसबी हेड कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

सेलेक्शन निम्नलिखित के आधार पर किया जायेगा:

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण(Physical Efficiency Test and Physical Standard Test)
  2. लिखित परीक्षा
  3. स्किल टाइपिंग टेस्ट
  4. डॉक्युमेंटेशन और मेडिकल

एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2021

नीचे लिखित परीक्षा का परीक्षा पैटर्न दिया गया है। उम्मीदवारों को इसे देखकर अपनी तैयारी को गति देनी चाहिए।

  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है।
  • परीक्षा में 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न होंगे।
  • गलत उत्तरों के लिए negative marking नहीं है।
  • सभी प्रश्न multiple choice type होंगे।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।
  • किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
Sr.No. Subject Total Ques Total Marks Time Duration
1. General Knowledge 100 Q 100 Marks 2 Hours
2.
Numerical Ability
3.
General English & Hindi
4.
General Reasoning

SSB हेड कांस्टेबल सिलेबस : यहाँ देखें हेड कांस्टेबल का पूरा सिलेबस_30.1

SSB हेड कांस्टेबल सिलेबस 2021 : SSB Head Constable Syllabus 2021

लिखित परीक्षा के नीचे दिए गए सभी सेक्शन के सिलेबस इस प्रकार हैं: –

SSB Subject

SSB Tier 1 Syllabus

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस
  • वर्गीकरण(Classification)
  • समानता(Analogy)
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • आव्यूह(Matrix)
  • शब्द गठन(Word Formation)
  • वेन आरेख
  • दिशा और दूरी
  • रक्त संबंध
  • श्रृंखला(Series)
  • वर्बल रीजनिंग
  • नन-वर्बल रीजनिंग
सामान्य जागरूकता(GA)
  • महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल)
    राजनीति, अर्थशास्त्र, पड़ोसी देश, आदि)
  • विज्ञान
  • पुस्तक और लेखक
  • करंट अफेयर
  • महत्वपूर्ण योजनाएं
  • खेल
  • ख़बरों में रहे व्यक्ति
  • विभाग
गणित
  • सरलीकरण
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • औसत
  • प्रतिशत
  • आयु पर आधारित प्रश्न
  • अनुपात और समानुपात
  • गति, दूरी और समय
  • संख्या पद्धति
  • क्षेत्रमिति
  • आंकड़ा निर्वचन(Data Interpretation)
  • समय और कार्य
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
English Comprehension

You may also like to read this:

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *