संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जो 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में प्रवर्तन अधिकारी(Enforcement Officer) और लेखा अधिकारी के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए स्पेशल ऑफर पर Complete Test Series लेकर आयें हैं।
इसमें 135 मॉक टेस्ट और 4 ई-बुक्स शामिल होंगे। यह कोर्स केवल 6 महीने के लिए वैध होगा।
इस Package में आपको मिलेगा:
- नवीनतम पैटर्न पर आधारित 15 फुल लेंथ मॉक।
- 45+ प्रैक्टिस टेस्ट जिसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों के लिए 1400+ उच्च-स्तरीय प्रश्न हैं (5 – भारतीय राजनीति, 5- अर्थव्यवस्था, 5- स्वतंत्रता संग्राम, 5- सामान्य विज्ञान, 5-भारत की सामाजिक सुरक्षा, 3- औद्योगिक संबंध और श्रम कानून, 5 कंप्यूटर, 5 अंग्रेजी भाषा, 5 गणित और 5 रीजनिंग)
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (जनवरी 2020- जून 2021)
- सभी टेस्ट का Detailed Solutions।
- परीक्षा जैसे माहौल में पैन-इंडिया के उम्मीदवारों के साथ Compete करने का मौका।
- ऑल इंडिया रैंक, परसेंटाईल, लिया गया समय, टॉपर से तुलना और विस्तृत रिपोर्ट के साथ पूर्ण विश्लेषण।
eBooks:
General Mental Ability and Quantitative Aptitude eBook
General English eBook
Knowledge of Computer Applications eBook