Directions (1): दिए गए विकल्पों में से अज्ञात संख्या/ वर्ण का चयन कीजिये
Q1 UVX, ABD, GHJ, MNP, ?
(a) RSU
(b) STV
(c) QRT
(d) STU
Q2. किशन की आयु यशिता की आयु से तीन गुना है। अगर यशिता की आयु एक अभाज्य संख्या है और किशन की आयु 25 से 36 के बीच है। तो उनकी आयु क्या होगी?
(a) 25, 7
(b) 8, 24
(c) 9, 27
(d) 11, 33
Q3. किसी निश्चित कूट भाषा में, “feel free to fly” को “4l 4e 2o 3y” लिखा जाता है. “Why the statement” को “3y 3e 9t” लिखा जाता है, तो “Media” किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 5m
(b) 5e
(c) 5a
(d) 4a
Q4. किसी निश्चित कूट भाषा में, “FRIED” को “EQHDC” के रूप में लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में “RUSTY” किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) PAXYZ
(b) QTRSX
(c) PARSX
(d) NQVSZ
Q5 दिए गए शब्दों को शब्दावली के क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिये.
(i) NOTIFICATION
(ii) NOTE
(iii) NOTICE
(iv) NOTHING
(a) ii, iv, I, iii
(b) ii, iv, iii, i
(c) iv, ii, iii, i
(d) I, ii, iii, iv
Q6. यदि रेखा MN पर एक दर्पण रखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर चित्र प्रश्न्चित्र कि सही छवि होगी?
Q7 किसी निश्चित कूट भाषा में, ‘-‘ ‘x’ का, ‘÷’ ‘+’ का, ‘+’ ‘÷’ का और ‘x’ ‘-‘ का प्रतिनिधित्व करता है, तो निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिये
21 ÷ 3 – 42 + 30 × 6 =
(a) 19.2
(b) 19.6
(c) 19.8
(d) 19
Q8 यदि 80@5 = –16, 30@3 = –10, तो 40@8 का मान ज्ञात कीजये
(a) –4
(b) –5
(c) –6
(d) –10
Q9. कम्पास में, पश्चिम दिशा को दक्षिण के रूप में दिखाया गया है। कम्पास के अनुसार, यदि एक व्यक्ति पूर्व की ओर जाना चाहता है तो उसे किस दिशा में जाना चाहिए,?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q10. यदि B से शुरू होने वाला प्रत्येक एकान्तर अक्षर वर्णमाला श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से दाहिने छोर से दसवां अक्षर कौन सा होगा?
(a) G
(b) D
(c) Q
(d) H
Solutions:
S1.Ans. (b)
Sol.
+6 pattern
S2.Ans. (d)
Sol.
ATQ,
Yashita age can be
2, 3, 5, 7, 11, 13__________
Kishan’s age = 3 times of Yashita
and in between 25 and 36
⟹ 11, 33 is the pair
S3. Ans. (c)
Sol.
Number of alphabet, last letter.
S4.Ans.(b)
Sol. –1 series
S5. Ans. (b)
Sol.
S6.Ans(a);
S7. Ans. (a)
Sol.
21 + 3 × 42 ÷ 30 – 6
21 + 4.2 –6 = 19.2
S8Ans. (b)
Sol.
S9. Ans.(a)
Sol.
(Directions showing in compass)
Man has to go to the north, if he wishes to move towards the east.
S10. Ans.(a)
Sol. The new alphabet series is
A C E G I K M O Q S U W Y
So, the tenth letter from the right is G.