Home   »   ‘द बिग सिलेक्शन डे’ RRB NTPC...

‘द बिग सिलेक्शन डे’ RRB NTPC 2020 Special Test Series : पायें 110 से अधिक मॉक मात्र 149 रु. में

रेलवे ने RRB NTPC 2020 के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक रेलवे के 35,208 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए रेलवे इस बार बम्पर रिक्तियां लाया था, जिसमें RRB NTPC के 35,208 पद और RRC Group-D की 1,03,769 पद शामिल हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों को पूरी तरह से तैयार होना चाहिए। Adda247 आपके लिए “The Big Selection Day offer” लेकर आया है जिसमें आप RRB NTPC 2020 Special Test Series मात्र 149रु. में प्राप्त कर सकते हैं जिसमें RRB NTPC के नवीनतम पैटर्न पर आधारित 110+ मॉक टेस्ट शामिल होंगे।

Why RRB NTPC Special Test Series is a must-have package?

CBT 1 के लिए तैयार किए गए RRB NTPC 2020 Special Offer का 110+ मॉक यह सुनिश्चित करेगा कि उम्मीदवार सभी विषयों को आसानी से कवर कर सके। मॉक आपको वास्तविक टेस्ट के लिए अभ्यास करने और अपनी गति बढ़ाने में मदद करेंगे। मॉक टेस्ट के लिए प्रैक्टिस करना और इसे एटेम्पट करना परीक्षाओं को पास करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। CBT 1 के लिए तैयार किए गए RRB NTPC 2020 Special Offer आपको सफलता का एक निश्चित शॉट प्राप्त करने और कठिन प्रतिस्पर्धा को पार करने में मदद करेगा।
 

What does the RRB NTPC Special Test Series includes?

  • इस पैकेज में आपको मिलेगा-

    • नवीनतम पैटर्न पर आधारित 20 फुल लेंग्थ मॉक'द बिग सिलेक्शन डे' RRB NTPC 2020 Special Test Series : पायें 110 से अधिक मॉक मात्र 149 रु. में_50.1
    • नवीनतम पैटर्न (क्रैकर सीरीज) पर आधारित 20 फुल लेंग्थ मॉक
    • 25 विगत वर्षों के पेपर 
    • साप्ताहिक करंट अफेयर्स (1 जन. 2020- 31 दिस. 2020)
    • सभी टेस्ट के लिए पायें विस्तृत हल
    • परीक्षा जैसे माहौल में PAN-INDIA उम्मीदवारों के साथ प्रतियोगिता
    • ऑल इंडिया रैंक, परसेंटाइल, लिया गया समय, टॉपर से तुलना और खंड-वार विवरण रिपोर्ट के साथ पूरा विश्लेषण ।
    • वैधता – 2 माह

RRB NTPC 2020 Special Test Series | 110+ Mocks For Phase 1 | Special Price @149 Only: Use Code ‘SANTA’

 Avail Now!!!

You May Also Like to Read : 

RRB NTPC Salary, Job Profile RRB NTPC Syllabus 2020  RRB NTPC Exam Pattern 
RRB NTPC Previous Year Papers RRB NTPC Exam Analysis RRB NTPC Latest Updates

 

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *