Home   »   RPSC RAS भर्ती 2021 : ऑनलाइन...

RPSC RAS भर्ती 2021 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू; यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी

RPSC RAS Recruitment 2021 : राजस्थान सरकार के अंतर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय घोगरा घाटी, अजमेर में है। RPSC ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 (RAS/RTS परीक्षा) के लिए 20 जुलाई 2021 को अधिसूचना जारी की। RPSC राजस्थान राज्य सेवाओं और राजस्थान अधीनस्थ सेवाओं के अंतर्गत 21 सेवाओं के लिए कुल 988 रिक्तियों की भर्ती करने जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य सेवाओं में 363 और अधीनस्थ सेवाओं में 625 रिक्तियां हैं। ऑनलाइन आवेदन आज यानी 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 है। चयन परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। RPSC RAS भर्ती अधिसूचना की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी हैं।

RPSC RAS भर्ती 2021 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू; यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी_30.1

हम इस लेख में RPSC RAS भर्ती 2021 के बारे में सभी विवरण यानी महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, रिक्ति विवरण, चयन प्रक्रिया और आधिकारिक अधिसूचना प्रदान करने जा रहे हैं।

RPSC RAS भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तिथियां : RPSC RAS Recruitment 2021: Important Dates

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में प्रदान की गई हैं।

Activity Dates
Starting Date of Application 4th August 2021
Last Date of Application
2nd September 2021
RPSC RAS Exam Date 2021 Will Notify Soon

RPSC RAS वैकेंसी 2021 : RPSC RAS Vacancy 2021

RPSC RAS भर्ती 2021 के लिए 988 वैकेंसी का विवरण यहां प्रदान किया गया है। दोनों टेबल में आपको राज्य स्तरीय सेवाओं और अधीनस्थ स्तर की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी हैं, जिसके लिए रिक्तियां 363 और 625 वैकेंसी हैं।

State Level Services No of Vacancies
RAS – Rajasthan Administrative Services 76
RPS – Rajasthan Police Services 77
Rajasthan Account Services 32
Rajasthan Industry Services 4
Rajasthan Tourism Services 4
Rajasthan Transport Services 7
Rajasthan Excise (Preventive Force) Agriculture Service 37
Rajasthan Commercial Tax Services 38
Rajasthan Jail Services 9
Rajasthan Planning Services 7
Rajasthan Integrated Child Development 8
Rajasthan fertilizer and Civil Supplies 6
Rajasthan Rural Development Services 21
Raj. Labour Welfare Services 1
Rajasthan State Insurance Services 3
Rajasthan Cooperative Services 33
Total 363
Subordinate Level Services No of Vacancies
Raj. Excise Subordinate Services 32
Raj Cooperative Subordinate Service 146 and 2 TSP
Raj Judicial and Jurisdiction 19
Raj. Agriculture Subordinate Services 68
Raj. Labour Welfare Subordinate Services 70 and 10 TSP
Raj. Planning Subordinate Services 2
Raj. Industry Subordinate Services 3
Raj. Integrated Child Development Subordinate 36
Raj. fertilizer and Civil Supplies Subordinate Services 106 and 20 TSP
Tehsildar 96 and 15 TSP
Total 625

RPSC RAS भर्ती 2021 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू; यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी_40.1

RPSC RAS 2021 अधिसूचना PDF : RPSC RAS 2021 Notification PDF

राजस्थान सरकार के तहत RPSC या राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुल 988 रिक्तियों के साथ RAS की भर्ती के लिए 20 जुलाई 2021 को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है जिसमें राज्य और अधीनस्थ सेवाएं शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Click here to download the RPSC RAS Notification 2021

RPSC RAS भर्ती पात्रता मापदंड : RPSC RAS Recruitment Eligiblity Criteria

किसी भी पद या किसी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जैसे पात्रता मानदंडों को जांचना चाहिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क की भी जांच करनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता : Educational Qualification

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा :

For Gazetted Posts – 21 to 40 Years

For Non-Gazetted Posts – 25 to 45 Years

आवेदन शुल्क :

  1. General – Rs. 350/-
  2. OBC/MBC/EWS – Rs. 250/-
  3. SC/ST/BPL Of Raj. – Rs. 150/-
  4. Fee Can Be Paid Via Online Mode

RPSC RAS 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? : How to Apply Online for RPSC RAS 2021?

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • latest posts released सेक्शन पर जाएं।
  • पेज के बीच में RPSC online link पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को registration id और पासवर्ड का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • उस registration id और पासवर्ड को जनरेट करने के बाद आवेदन पत्र लिंक पर लॉग इन करें।
  • अपना आवश्यक विवरण दर्ज करें और हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें।
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  • अंत में आवेदन पत्र को save कर लें।
Click here to apply online for RPSC RAS Recruitment 2021

RPSC RAS 2021 चयन प्रक्रिया : RPSC RAS 2021 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित के आधार पर किया जाएगा:

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

RPSC RAS परीक्षा पैटर्न 2021 : RPSC RAS Exam Pattern 2021

  • multiple-choice प्रश्न होंगे।
  • 150 प्रश्नों के लिए कुल अंक 200 होंगे।
  • समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की negative marking होगी।
Subject No. Of Questions Marks Duration
General Knowledge and General Science 150 200 3 Hours

RPSC RAS सिलेबस : RPSC RAS Syllabus

प्रीलिम्स सिलेबस

करंट अफेयर

विज्ञान प्रौद्योगिकी

राजस्थान: राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था

राजस्थान: इतिहास, कला और संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत

राजस्थान का भूगोल

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

भारतीय इतिहास

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन

विश्व और भारत का भूगोल

मेन्स सिलेबस : Mains Syllabus

प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में 3 घंटे की अवधि के 4 पेपर होंगे। जो निम्नलिखित हैं :

Paper Marks
Paper I: General Studies-I 200
Paper-II: General Studies-II 200
Paper III: General Studies-III 200
Paper IV: General Hindi and General English 200

इंटरव्यू

प्रीलिम्स और मेन्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे जो 100 अंकों का होगा।

RPSC RAS भर्ती 2021 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू; यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी_50.1

RPSC RAS Recruitment 2021 : FAQ

Q. RPSC RAS भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन आज यानी 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं

Q. RPSC RAS 2021 के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए।

Q. क्या RAS प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हैं?

उत्तर: हां प्रीलिम्स में नेगेटिव मार्किंग है।

Q. RPSC RAS भर्ती 2021 में कितनी वैकेंसी जारी की गयी हैं?

उत्तर: कुल 988 वैकेंसी जारी की गई हैं।

Sharing is caring!

FAQs

RPSC RAS भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

ऑनलाइन आवेदन आज यानी 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं।

RPSC RAS 2021 के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए।

क्या RAS प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हैं?

हां प्रीलिम्स में नेगेटिव मार्किंग है।

RPSC RAS भर्ती 2021 में कितनी वैकेंसी जारी की गयी हैं?

कुल 988 वैकेंसी जारी की गई हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *