Latest SSC jobs   »   RPSC RAS भर्ती 2021 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू; यहाँ देखें भर्ती की पूरी जानकारी   »   RPSC RAS एडमिट कार्ड

RPSC RAS Admit Card जारी : यहाँ से करें आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड

RPSC RAS Admit Card:  राजस्थान सरकार के अंतर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग(Rajasthan Public Service Commission) ने अपनी वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। आरपीएससी(RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं(Rajasthan Administrative Services) के लिए परीक्षा तिथियां जारी की हैं और और परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है। अब आरपीएससी(RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड(RPSC RAS Admit Card) जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, आरपीएससी(RPSC) राजस्थान राज्य सेवाओं(Rajasthan State Services) और राजस्थान अधीनस्थ सेवाओं(Rajasthan Subordinate Services) के तहत 21 पदों के लिए कुल 988 रिक्तियों की भर्ती करने जा रहा है, इसमें राज्य सेवाओं के लिए 363 वैकेंसी और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 625 वैकेंसी हैं।

RPSC RAS Admit Card जारी : यहाँ से करें आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड_50.1

आरपीएससी आरएएस परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां (RPSC RAS Important Dates)

आरपीएससी आरएएस(RPSC RAS) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दी गयी है।

Activity Dates
RPSC RAS 2021 Notification 20th July 2021
Online Application Start Date 28th July 2021 04th August 2021
Online Application End Date 27th August 2021 02nd September 2021
RPSC RAS 2021 Prelims Admit Card 20th October 2021 (Available)
RPSC RAS 2021 Prelims Exam Date 27th & 28th October 2021

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (RPSC RAS Admit Card: Download Now)

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2021(RPSC RAS Admit Card 2021) जारी हो गया हैं। उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करनी होगी और इसकी एक कॉपी निकालनी होगी। परीक्षा में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आरपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स एडमिट कार्ड अलग-अलग जारी किया जायेगा। केवल प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के मेन्स का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Click here to download the RPSC RAS Prelims Admit Card 2021

RPSC RAS Admit Card जारी : यहाँ से करें आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड_60.1

आरपीएससी आरएएस 2021 चयन प्रक्रिया (RPSC RAS 2021 Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित के आधार पर किया जाएगा :

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

आरपीएससी आरएएस परीक्षा पैटर्न 2021 (RPSC RAS Exam Pattern 2021)

  • इस परीक्षा में multiple-choice questions होंगे।
  • परीक्षा में 150 प्रश्नों के लिए कुल अंक 200 होंगे।
  • परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Subject No. Of Questions Marks Duration
General Knowledge and General Science 150 200 3 Hours

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (RPSC RAS Admit Card : FAQ)

Q. मैं आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2021 कब डाउनलोड कर सकता हूं?

उत्तर: आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2021(RPSC RAS Admit Card 2021) जारी हो गयी हैं, उम्मीदवार इसे ऑफिसियल वेबसाइट से या इस पोस्ट में दिए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. आरपीएससी आरएएस परीक्षा कब हैं?

उत्तर: आरपीएससी 27 अक्टूबर 2021 को आरएएस परीक्षा आयोजित करेगा।

Q. RPSC RAS भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।

You may also like to read this:

RPSC RAS Recruitment 2021

RPSC RAS Exam dates

RPSC Recruitment 2021: Check Detailed RPSC RAS Syllabus

RPSC RAS Final Result 2021 Out

RPSC RAS Admit Card जारी : यहाँ से करें आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड_70.1

Sharing is caring!

FAQs

मैं आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2021 कब डाउनलोड कर सकता हूं?

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2021(RPSC RAS Admit Card 2021) जारी हो गयी हैं, उम्मीदवार इसे ऑफिसियल वेबसाइट से या इस पोस्ट में दिए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी आरएएस परीक्षा कब हैं?

आरपीएससी 27 अक्टूबर 2021 को आरएएस परीक्षा आयोजित करेगा।

RPSC RAS भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *