संघ लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओ(EPFO) में EO/AO के पद के लिए भर्ती परीक्षा की तिथि 5 सितंबर 2021 घोषित कर दी हैं। इस परीक्षा के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग या यूपीएससी(UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी(Enforcement Officer) और लेखा अधिकारी(Account Officer) के पद के लिए 421 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है। सलेक्शन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। भर्ती में टेस्ट और इंटरव्यू का वेटेज 75% अंक और 25% है। इस भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अनुरोध हैं कि आप अपने अनुभव(experience) और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को हमारे साथ शेयर करें। जिससे हम Exam Analysis को सटीक बनायें यह Exam Analysis आपको परीक्षा के पैटर्न और उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में परीक्षा के अगले वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के साथ-साथ आपकी मदद करेगा।
हम आपको परीक्षा का एक विस्तृत विश्लेषण(detailed analysis) प्रदान करने जा रहे हैं जो उम्मीदवारों को परीक्षा के good attempt और परीक्षा के लेवल के साथ दिया जाएगा। हम आपको नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न के अनुसार पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत विश्लेषण प्रदान करेंगे।
- परीक्षा बहुविकल्पीय(multiple choice) उत्तरों के साथ objective-type questions पर आधारित होगी।
- परीक्षा पैटर्न के अनुसार सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
- परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी।
- भर्ती परीक्षा का माध्यम द्विभाषी यानि हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा।
- गलत जवाब देने पर पेनल्टी लगेगी।
- प्रत्येक गलत उत्तर से उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई की कटौती की जाएगी।
Click here to Register Yourself for UPSC EPFO Exam Analysis
यहाँ से हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें
You may also like to read this: