Q1. P, Q से छोटा है, लेकिन T से लम्बा है. R सबसे लंबा है और S, P से छोटा है, लेकिन सबसे छोटा नहीं है. ऊंचाई के अवरोही क्रम में आखिर से दूसरा कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
Q2. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
QUALIFICATION
(a) LIAR
(b) FIAT
(c) LION
(d) FICTION
Q3. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
POSSESSION
(a) SESSION
(b) POSE
(c) POISE
(d) OBSESS
Q4. किसी निश्चित कूट भाषा में, “RANGE” को “FIQEW” और “ARAGE” को “FIDVF” लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में “PRANK” किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) MQEWV
(b) LPDVU
(c) UVDPL
(d) VWEQM
Q5. किसी निश्चित कूट भाषा में, “HAUNTED” को “4013592” और “RINGED” को “763892” के रूप में लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में “HINGE” किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 36589
(b) 57864
(c) 40359
(d) 46389
Q6. यदि “P” “से विभाजित” को, “R” “योग” को, “S” “घटाना” को और “Q” से “गुणा” को दर्शाता है, तो
48 P 4 R 3 Q 4 S 6 Q 4 = ?
(a) 20
(b) 1
(c) 6
(d) 0
Q7. निम्नलिखित प्रश्न में, दो संख्याओं को आपस में बदलकर समीकरण को ठीक करें।
9 × 3 – 8 ÷ 2 + 7 = 26
(a) 3 और 7
(b) 9 और 2
(c) 7 और 9
(d) 3 और 8
Q8. यदि 9 θ 11 α 2 = 40 और 13 θ 12 α 3 = 75, तो 40 θ 41 α 5 = ?
(a) 340
(b) 365
(c) 320
(d) 405
Q9. यदि 8 α 48, 12 α 120 और 15 α 195, तो 19 α A में ‘A’ का मान ज्ञात कीजिये.
(a) 323
(b) 347
(c) 360
(d) 312
Q10. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है.
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 6
Solutions:
S1. Ans. (c);
Sol. R > Q > P > S > T
S is the second last in the descending order of height.
S2. Ans. (a);
Sol. ‘LIAR’, There is no. ‘R’ in the given word.
S3. Ans. (d);
Sol. ‘OBSESS’ ; There is no ‘B’ in the given word.
S4. Ans. (b);
Sol.
Q5. Ans. (d);
Sol.
Q6. Ans. (d);
Sol. 48 P 4 R 3 Q 4 S 6 Q 4
⇒48÷4+3×4-6×4
⇒12+12-24
⇒24-24
⇒0
Q7. Ans. (c);
Sol. 9×3-8÷2+7=26
7×3-8÷2+9=26
⇒21-4+9=26
⇒30-4=26
⇒26=26
Q8. Ans. (d);
Sol. (9+11)×2=40
(13+12)×3=75
(40+41)×5=405
Q9. Ans. (a);
Sol. 8×(8-2)=48
12×(12-2)=120
15×(15-2)=195
19×(19-2)=323
Q10. Ans. (d);
Sol. 7+2+4+5=18
8+3+1+6=18
2+3+7+6=18
SSC CGL | SSC CHSL 2020 | Free Marathon Class English, Science, Maths, Reasoning
You may also like to read: