Home   »   SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज...

SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy

Q1. जब दर्पण को आंकड़ा के दाईं ओर रखा जाता है तो दिए गए आंकड़े की सही दर्पण छवि का चयन करें ।

SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_30.1

Q2. एक कागज को मोड़ा और कटा जाता है जैसे नीचे आकृति में दिखाया गया है। इसे खोलने पर यह कैसे दिखाई देगा?

SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_40.1

Q3. दिए गये विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द युग्म का चयन कीजिये
ऊष्मा: सूर्य
(a) होम: छत
(b) सवारी: कार
(c) वायुमंडल: आर्द्रता
(d) विटामिन: फल

Q4. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित सेट का चयन कीजिये
(10, 18, 38)
(a) (4, 12, 22)
(b) (14, 12, 8)
(c) (12, 22, 46)
(d) (18, 6, 14

Q5. एक पिता की आयु उसके बेटे की आयु से SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_50.1 गुना थी, और अब से 10 वर्ष बाद, पिता की आयु बेटे की आयु से मेंSSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_60.1गुना होगी। वर्तमान में पिता और पुत्र की आयु का योग क्या होगा?
(a) 100 वर्ष
(b) 110 वर्ष
(c) 115 वर्ष
(d) 120 वर्ष

Q6. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या युग्म का चयन कीजिये
4 : 32
(a) 8 : 248
(b) 5 : 62
(c) 10 : 160
(d) 6 : 108

Q7. उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है
माता-पिता, अमीर व्यक्ति, किसान
SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_70.1

Q8. किसी कूट भाषा में, TEMPLE को DKOLDS लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में WORSHIP कैसे लिखा जाएगा?
(a) OHGRQNV
(b) VNQGHOR
(c) QJITSPX
(d) OGHQRVN

Q9. P, Q का पिता है और R के ग्रैंडफादर है, जो S का भाई है, S की माँ T, V से विवाहित है। T, Q की बहन है। V, P से कैसे संबंधित है?
(a) भतीजा/भांजा
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) पुत्र
(d) सन-इन-लॉ

Q10. दी गयी श्रृंखला में ? के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
2, 5, 11, 23, 44, ?
(a) 77
(b) 51
(c) 63
(d) 66

Solutions:

S1. Ans.(c)
sol.

S2. Ans.(a)
Sol.

S3. Ans.(d)
sol.
Sun contains heat, fruits contain vitamin.

S4. Ans.(c)
Sol.
×2 – 2, ×4 -2 pattern

SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_80.1

SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_90.1

S8. Ans.(a)
Sol.
-1 pattern in reverse order.

SSC CGL के लिए रीजनिंग क्विज 18 फरवरी 2020 : Paper cutting, Mirror image and analogy_100.1

You may also like to read:

 

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *