Direction (1): नीचे दिए गए आव्यूह में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q1.
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Q2.दी गई आकृति में कितने चतुर्भुज हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q3.दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 24
(b)26
(c) 28
(d) 30
Q4.नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ कथन दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और ज्ञात कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
कथन:
I. सभी महिलाएं मेहनती हैं.
II. सभी बुद्धिमान वकील हैं.
III. कुछ बुद्धिमान महिलायें हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ वकील महिला हैं.
II. कुछ मेहनती महिलायें हैं.
III. कुछ महिलाएं वकील हैं.
IV. कुछ मेहनती बुद्धिमान हैं.
(a) केवल निष्कर्ष (II), (III) और (IV) अनुसरण करते है
(b) केवल निष्कर्ष (I), (II) और (III) अनुसरण करते है
(c) केवल निष्कर्ष (I), (III) और (IV) अनुसरण करते है
(d) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते है
Q5. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ कथन दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और ज्ञात कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
कथन:
I. कुछ पिन कप हैं.
II. कोई कप बुक नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पिन बुक हैं.
II. कुछ पिन बुक नहीं हैं.
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष (II) अनुसरण करता है
(c) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(d) न तो निष्कर्ष (I) न ही (II) अनुसरण करता है
Q6.एक घन की तीन स्थितियां दर्शायी गई हैं. मुख Q के विपरीत क्या होगा?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) Z
Q7. एक घन की तीन स्थितियां दर्शायी गई हैं. मुख R के विपरीत क्या होगा?
(a) Y
(b) G
(c) W
(d) C
Q8.दी गई आकृति में, कौन सा वर्ण मांसाहारी पौधों को दर्शाता है?
(a) d
(b) g
(c) e
(d) f
Q9.दिए गए चित्र में, कितने पीले पक्षी हैं?
(a) 25
(b) 32
(c) 18
(d) 20
Q10. दिए गये चित्र में कितने वाटर या तो टैप या शावर हैं?
(a) 168
(b) 111
(c) 125
(d) 108
S1. Ans. (c);
Sol. 1 + 8 + 9 + 4 = 22
7 + 6 + 2 + 7 = 22
2 + 4 + 5 + 11 = 22
S2. Ans. (a);
Sol. 2 quadrilaterals
S3. Ans. (b);
Sol. 26 triangles
S4. Ans. (d);
Sol.
All conclusions follow.
S5. Ans. (b);
Sol.
Only conclusion II follows.
S6. Ans. (b);
Sol. R is opposite to ‘Q’
S7. Ans. (b);
Sol. G is opposite to ‘R’.
S8. Ans. (a);
Sol. ‘d’ represents carnivorous plants which are not green.
S9. Ans. (b);
Sol. Yellow birds = 25 + 7 = 32
S10. Ans. (b);
Sol. Water either tap or shower = 43 + 68 = 111
Are You Preparing For SSC Exams? Register Here to get Free Study Material
Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks