Q1. दी गई श्रृंखला में कौन सी संख्या गलत है?
1, 5, 9, 15, 25, 37, 49
(a) 9
(b) 15
(c) 25
(d) 37
Q2. एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा.
Question Figures :
Answers Figures :
Q3. कौन-सी उत्तर आकृति दी गयी प्रश्न आकृति को पूर्ण होगी?
Question Figures:
Answer Figures:
Q4. नीचे दी गयी आकृति का अध्ययन करें। यह दर्शाता है कि एक निश्चित क्षेत्र में कितने पुरुष और महिलाएं शिक्षित और कार्यरत हैं। आकृति के प्रत्येक भाग को क्रमांकित किया गया है। नीचे दिए गए सवालों का उत्तर दीजिये
अशिक्षित नियोजित पुरुषों को किस संख्या द्वारा दर्शाया गया है?
(a) 4
(b) 3¬
(c) 2
(d) 1
Q5. एक शब्द को केवल एक संख्या सेट से दर्शाया जा सकता है जैसा कि नीचे दिया है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के सेट दो वर्णों के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं जैसा कि नीचे दिए गए मैट्रिकस में दिखाया गया है. मैट्रिक्स-I को 0 से 4 तक संख्या दी गई हैं और उसी प्रकार मैट्रिक्स II को 5 से 9 तक संख्याएं दी गई हैं. एक वर्ण को पहले उसकी पंक्ति द्वारा फिर उसके स्तम्भ द्वारा दर्शया जा सकता है, उदाहरण ‘L’ को 00,12 आदि. और ‘U’ को 04,23 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है उसी प्रकार आपको शब्द ‘LEAF’ के लिए संख्या सेट ज्ञात करना है.
Matrix – I Matrix – II
(a)12, 67, 02, 59
(b) 31,79,13,68
(c)24, 55, 20, 78
(d) 00,98,32,87
Q6. एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा.
Q7. दी गयी आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 14
(b) 15
(c) 17
(d) 18
Q8. दिए गए विकल्पों में से, प्रश्न में दी गई आकृति को मोड़कर कौन सी उत्तर आकृति बनाई जा सकती है?
Q9. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए पत्र श्रृंखला में अंतराल पर अनुक्रमिक रूप से रखे जाने पर अक्षरों का कौन सा सेट इसे पूरा करेगा?
_b_b_da_bbcd
(a) dcdc
(b) caca
(c) addd
(d) abcb
Q10. एक शब्द को केवल एक संख्या सेट से दर्शाया जा सकता है जैसा कि नीचे दिया है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के सेट दो वर्णों के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं जैसा कि नीचे दिए गए मैट्रिकस में दिखाया गया है. मैट्रिक्स-I को 0 से 4 तक संख्या दी गई हैं और उसी प्रकार मैट्रिक्स II को 5 से 9 तक संख्याएं दी गई हैं. एक वर्ण को पहले उसकी पंक्ति द्वारा फिर उसके स्तम्भ द्वारा दर्शया जा सकता है, उदाहरण ‘N’ को 21, 67 आदि और ‘R’ को 66, 57 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है उसी प्रकार आपको शब्द ‘NUMBER’ के लिए संख्या सेट ज्ञात कीजिये.
(a) 67, 99, 56, 04, 02, 57
(b) 12, 79, 56, 04, 20, 34
(c) 86, 99, 56, 43, 20, 57
(d) 21, 79, 56, 04, 20, 57
Solutions:
S1. Ans. (b)
Sol. Series is; 12,(22+1), 32,(42+1),52,(62+1),72
So wrong term is 15
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (a)
S4. Ans. (c);
Sol. The area which is common to circle and parallelogram represents the employed men who are not educated. And this area contains number 2. Therefore, our answer is c
S5. Ans. (c);
Sol. 24, 55, 20, 78
S6. Ans. (b)
S7. Ans. (c);
Sol. 17 triangles
S8. Ans. (b);
Sol. Opposite faces are
∴ Option (b) can be formed.
S9. Ans. (d);
Sol. a b b b c d/ a b b b c d
S10. Ans. (d);
Sol. 21, 79, 56, 04, 20, 57
Are You Preparing For SSC Exams? Register Here to get Free Study Material
Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks