Q1. अमित अपने घर से पूर्व में 7 किमी जाता है, फिर वह अपने दायें मुड़ता है और 24 किमी जाता है। उसके घर से उसकी न्यूनतम अंतिम दूरी कितनी है?
(a) 25 किमी
(b) 24.5 किमी
(c) 30 किमी
(d) 100/3 किमी
Q2. संख्याओं के समूह का चयन कीजिए जो संख्याओं के निम्नलिखित समूह के समान है।
(5, 20, 30)
(a) (6, 30, 40)
(b) (8, 70, 80)
(c) (7, 42, 56)
(d) (9, 72, 108)
Directions (3-4): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A × B अर्थात् “A, B की पत्नी है”
A + B अर्थात् “A, B का पुत्र है”
A – B अर्थात् “A, B की बहन है”
A ÷ B अर्थात् “A, B का पिता है”
Q3. P + I ÷ Q में, Q, P से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) कजिन
(d) भाई या बहन
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा दर्शाता है कि “G, F की माँ है”?
(a) G × M ÷ H – F
(b) G × F ÷ H – M
(c) G × M + H – F
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q6. एक ही पासे की दो स्थितियां दी गई हैं, यदि आधार पर ‘3′ है, तो कौन सी संख्या शीर्ष पर होगी?
(a) 5
(b) 4
(c) 1
(d) 6
Q7. विषम ज्ञात कीजिए।
(a) (11, 60, 61)
(b) (14, 48, 50)
(c) (45, 60, 75)
(d) (21, 72, 80)
Q9. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
3, 8, 25, 74, ?
(a) 223
(b) 225
(c) 218
(d) 230