Q6. एक निश्चित कूट भाषा में FASHION को FOIHSAN के रूप में कूटित किया जाता है. इस भाषा में PROBLEM को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(a) ROBLEMP
(b) RPBOELM
(c) PELBORM
(d) PRBOELM
Q7. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिये जो दी गई श्रंखला को पूरा करेगा?
3, 6, 8, 16, 18, ?
(a) 28
(b) 36
(c) 34
(d) 54
Q8. A पश्चिम की ओर 8कि.मी चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 3कि.मी चलता है, फिर वह दाएं मुड़ता है और 9कि.मी चलता है. फिर वह उत्तर की ओर 3कि.मी चलता है. वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(a) 17 km
(b) 15 km
(c) 11 km
(d) 19 km
Q9. विषम का चयन कीजिये
(a) HP
(b) CJ
(c) FN
(d) RZ
Q10. दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिये.
टेलीफोन: मोबाइल फोन :: कंप्यूटर : ?
(a) कीबोर्ड
(b) टेलीविज़न
(c) लैपटॉप
(d) प्रिंटर
Solutions