Home   »   SSC GD भर्ती 2021   »   SSC GD परीक्षा 2021 के लिए...

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर

Q1. 

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर_50.1

(a) 860
(b) 1140
(c) 2880
(d) 3240

Q2. एक माँ और उसकी पुत्री की कुल आयु 60 वर्ष है। उनकी आयु के बीच अंतर 30 वर्ष है। माता की आयु ज्ञात कीजिए?
(A) 40 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 55 वर्ष

Q3. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा एक निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम होगा?
a. Foetus, b. Child, c. Baby, d. Adult, e. Youth
(a) d, e, c, b, a, f
(b) d, b, a, e, c, f
(c) d, a, e, f, b, c
(d) d, c, e, f, b, a

Q4. निम्नलिखित आकृति में, क्रिकेटर और शोबर लड़कों को किस संख्या से दर्शाया गया है?

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर_60.1

(a) 2
(b) 7
(c) 4
(d) 6

Q5. यदि TRANSFER को RTNAFSRE कूट किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में ELEPHANT को कैसे कूट किया जायेगा?
(A) LEPEHATN
(B) LEPEAHTN
(C) LEEPAHTN
(D) LEPEAHNT

Q6. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो श्रृंखला को पूरा करे।
3, 5, 9, 17, ?
(a) 42
(b) 26
(c) 65
(d) 33

Q7. किशोर एक बिंदु से चलना शुरू करता है और पूर्व की ओर 6 किमी चलता है तथा अपनी बायीं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। इसके बाद, वह फिर से अपनी बायीं ओर मुड़ता है और 6 किमी चलता है। अब, वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 2 किमी
(b) 3 किमी
(c) 5 किमी
(d) 6 किमी

Q8. दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 125
(B) 512
(C) 1321
(D) 1728

Q9. इस प्रश्न में, कुछ समीकरणों को एक निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया जाता है। उसी आधार पर अनसाल्व्ड समीकरण के चार विकल्पों में से सही उत्तर का पता लगाएं।
8 + 5 – 5 = 45
12 + 6 – 5 = 77
14 + 5 – 10 =?
(a) 60
(b) 80
(c) 58
(d) 76

Q10. दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिए।
पोस्टर : दीवार : : फोटोग्राफ : _?
(A) कैमरा
(B) फिल्म
(C) निगेटिव
(D) फ्रेम

Solutions

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर_70.1

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर_80.1

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर_90.1

SSC GD परीक्षा 2021 के लिए रीजनिंग के प्रश्न : 28 अक्टूबर_100.1

S10.Ans. (d)
Sol. Poster is fixed on the wall.
Similarly, Photograph is fixed in the Frame.

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *